अब बिना CM फेस के चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, जल्द होगा उम्मीदवारों का ऐलान

अब बिना CM फेस के चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, जल्द होगा उम्मीदवारों का ऐलान

राजस्थानः विधानसभा चुनावों को देखते हुए दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय पर पार्टी नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक हुई। नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति तय करने को लेकर विस्तार से चर्चा की। इस बैठक में कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया कि विधानसभा चुनाव में सीएम चेहरे का ऐलान नहीं किया जाएगा। बिना सीएम फेस के ही पार्टी एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी। यह भी तय किया गया कि सितंबर तक राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए सभी उम्मीदवारों का पार्टी ऐलान कर देगी। हालांकि इस बैठक में सचिन पायलट की भूमिका पर कोई फैसला नहीं हुआ।

प्रदेश प्रभारी रंधावा ने बताया कि आज हमारी मीटिंग 4 घंटे चली। मीटिंग में शामिल सभी नेताओं ने एक ही बात कही कि सभी मिलकर बीजेपी को हराएंगे। विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम के लिए सर्वे चल रहे हैं। जो जीतने वाला उम्मीदवार होगा उसे ही टिकट दिया जाएगा. उनमें से कई नाम तय हो गए हैं। विधानसभा चुनावों से बहुत पहले ही कर्नाटक की तरह उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया जाएगा।

कांग्रेस पार्टी की इस बैठक में सीएम अशोक गहलोत वर्चुअली जुड़े थे। मीटिंग के दौरान कुछ समय के लिए मीडियाकर्मियों को वीडियो और फोटो के लिए अनुमति दी गई। राहुल गांधी ने मीडियाकर्मियों से हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि बैठक में गहलोतजी भी जुड़े हैं लैपटॉप में उन्हें भी दिखा दीजिए। इस बात पर बाकी नेताओं ने कहा कि बड़ी स्क्रीन लगी है उस पर भी देख सकते हैं। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि आरपीएससी बोर्ड के गठन के लिए भी अच्छे मानदंड तय किए जाएंगे। पेपर लीक के आरोपियों पर कार्रवाई के लिए भी कठोर कानून लेकर आ रहे हैं।

इस बैठक में प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, सचिन पायलट, स्पीकर सीपी जोशी, भंवर जितेंद्र सिंह के अलावा राज्य के 9 मंत्रियों ने हिस्सा लिया। प्रताप सिंह खाचरियावास, रघु शर्मा, शकुंतला रावत, रमेश मीणा, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, ममता भूपेश, लालचंद कटारिया, रामलाल जाट, जाहिदा खान, अशोक चांदना, राजेंद्र यादव भी शामिल रहे।