फीस की कमी के कारण शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा कोई भी बच्चा:भुट्टो

फीस की कमी के कारण शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा कोई भी बच्चा:भुट्टो

ऊना / सुशील पंडित :  कुटलैहड़ के विधायक देवेंद्र भुट्टो ने कहा कि फीस की कमी या अन्य किसी कारण से कोई भी बच्चा उच्च शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए। क्षेत्र में कोई भी पढ़ने का इच्छुक छात्र आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई से महरूम नहीं होगा। ऐसे छात्रों का आर्थिक तौर पर वे स्वयं सहयोग करेंगे। देवेंद्र भुट्टो रविवार को बंगाणा के डोहगी स्थित पीएआर स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि निजी शिक्षण संस्थान भी शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे संस्थानों से निकले हुए बच्चे बहुत उच्च सस्थानों और उपक्रमों में सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे एक राष्ट्र निर्माता के तौर पर अपनी भूमिका को तभी सार्थक कर सकते हैं जब उनके द्वारा शिक्षित छात्र जीवन में कोई उपलब्धि हासिल कर सके और समाज को सही संदेश देकर अपना वशिष्ठ स्थान बना सके ।

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य सत्या शर्मा, ज़िला रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष सुरेन्द्र ठाकुर, पूर्व बीडीसी सदस्य रणवीर राणा, स्कूल के अध्यक्ष एवम् उप प्रधान राजेश शर्मा, उप प्रधान भूषण शर्मा, पूर्व उप प्रधान सुदर्शन शर्मा, स्कूल के संरक्षक पंडित आत्मा राम, किशोरी लाल शर्मा, प्रधानाचार्य लखनपाल शर्मा, मदन लाल शर्मा, सुरेश कुमार व अनिल कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर नितिन, रिया, प्रिया, शिवम, अंश, आनवी, दक्ष, मुकुल, सक्षम, नैतिक, कार्तिक, अक्षय, मनीषा, अनुष्का, पायल, हिमानी, अवनिका, आरूही आदि छात्रों को सम्मानित किया गया।