Kisan Andolan 2.0: केंद्र के प्रस्ताव पर केजरीवाल सरकार का इंकार, गर्माया मुद्दा

Kisan Andolan 2.0: केंद्र के प्रस्ताव पर केजरीवाल सरकार का इंकार, गर्माया मुद्दा

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार के बवाना स्टेडियम को अस्थायी जेल बनाने का प्रस्ताव खारिज कर दिया है। जिसके बाद एक बार फिर से माहौल गरमा गया है। दरअसल, दिल्ली सरकार ने कहा, किसानों की मांग जायज है। शांतिपूर्ण प्रदर्शन संविधान में हर नागरिक को हक है। किसान इस देश के अन्नदाता हैं। अन्नदाता को जेल में डालना गलत है। हम बवाना स्टेडियम को अस्थायी जेल बनाने की परमिशन नहीं दे सकते।

वहीं, आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को पोस्ट एक्स लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश के अन्नदाताओं से नफरत का सबसे बड़ा प्रमाण यह है कि दिल्ली की हरियाणा और उत्तर प्रदेश से लगती बॉर्डरों पर लोगों को राजधानी में एंट्री करने से रोकने के लिए कीलों वाली रिकेडिंग हाईवे पर कर दी है। जो अन्नदाता किसान देश का पेट भरने के लिए जमीन पर फसल उगाते हैं, पीएम Modi ने उन्हीं किसानों को रोकने के लिए रास्ते में कीलों का जाल बिछाया है।