जालंधरः रिटायर्ड बैंक कर्मी को बेहोश कर गहने और लाखों की नगदी लेकर चोर फरार

जालंधरः रिटायर्ड बैंक कर्मी को बेहोश कर गहने और लाखों की नगदी लेकर चोर फरार

वारदात को अंजाम देने के बाद छत से भागे चोर

जालंधर, ENS: महानगर में चोरी की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। वहीं हरि सिंह नगर में चोरी की वारदात का मामला सामने आया है। जहां रिटायर्ड बैंक कर्मी के घर में चोरों घुसकर उसे स्प्रे से बेहोश कर गहने और लाखों रुपये की नकदी चुरा ली। चोरी की वारदात का पता तब चला जब पीडित के रिश्तेदार उसे मिलने आए तो वह बेहोश हालत में बेड पर लेटा हुआ था और चोर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचित किया। माई हीरां गेट के रहने वाले समीर मोदी ने बताया कि उनके जीजा अरुण वैद बैंक से रिटायर्ड कर्मी हैं और वह शुक्रवार को घर पर अपनी बुजुर्ग मां के साथ थे।

उनकी मां नहाने के लिए बाथरूम में गई थीं और वह सौ रहे थे कि इसी दौरान चोर उनके घर का दरवाजा को अंदर घुस गए और आराम कर रहे उसके जीजा के मुंह पर स्प्रे मारकर बेहोश कर दिया। उसने बताया कि चोरों ने चोरी की वारदात को ऐसे अंजाम दिया कि बाथरूम में नहा रही उनकी मां को भी चोरी की वारदात का पता नहीं चला। उसने बताया चोर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे कि उसी दौरान उनकी भाभी घर के अंदर दाखिल हुई तो चोर अलमारी से ढाई लाख रुपये नकदी, सोने का सेट, एक चेन, 3 चांदी के गिलास और अन्य कीमती सामान को लेकर छत के रास्ते से पीछे खाली प्लाट में कूदकर भाग गए।

जिसके बाद उन्होंने फोन पर पुलिस को सूचित किया और बेहोश हालत में पड़े उसके जीजा को कालोनी में डाक्टर के क्लीनिक में दाखिल करवाया गया। जहां उन्हें होश न आने के बाद उन्होंने उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना आठ के प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि उनकी टीम मामले की जांच बयान लेने के लिए अस्पताल में गई थी। जहां पीड़ित बेहोश के कारण बयान नहीं दे पाया। उनके पारिवारिक सदस्यों की शायद मिल चुकी है। जिसके बाद उनकी टीम घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।