जालंधरः मां बगलामुखी मंदिर में 5 मिनट में 4 लाख की नकदी और 6 लाख के गहने लेकर चोर फरार

जालंधरः मां बगलामुखी मंदिर में 5 मिनट में 4 लाख की नकदी और 6 लाख के गहने लेकर चोर फरार

जालंधर, ENS: थाना बस्ती बावा खेल के अंतर्गत आते दिलबाग नगर एक्सटैंशन में स्थित श्री शिवशक्ति मां बगलामुखी मंदिर में चोर ने 5 मिनट में 4 लाख रुपए की नकदी व 6 लाख के गहनों लेकर फरार हो गए और और वारदात वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरों में क़ैद हो गई। थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू की तो ऐसा प्रतित हुआ कि चोरी करने वाले को पूरा भेद था, जिसके चलते चोर को मंदिर में पड़ी नक़दी और गहनों को चोरी करने के लिए सीधा तीसरी मंजिल पर गया और मात्र 5 मिनट में चोरी करने में कामयाब हो गए। चोरी किए गए सोने के गहनों में लक्ष्मी-नारायण भगवान के गहनें, मां बगलामुखी, दुर्गा माता, कालका माता के श्रृंगार का सामान, माथे का टीका, झुमके इत्यादि शामिल है।

इसके अलावा चांदी के गहनों में मां धूमावती का 25 तोले का कमरबंद सहित अन्य गहनों संबंधी बताया गया है। कैमरे में कैद हुए चोर के बारे जानकारी जुटाने के लिए प्रबंधक कमेटी द्वारा अपने स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। मंदिर के प्रधान प्रवीण कत्याल सोनू ने बताया कि मंगलवार होने के चलते वह मंदिर में रहने वाले बाबा जी के साथ हनुमान जी को चोला चढ़ा रहे थे। इस दौरान चोर ने मंदिर की तीसरी मंजिल पर जाकर सामान चुरा के ले आया। मंदिर में एक महिला ने चोर को देखा और शोर मचाया। इसपर मंदिर के पंडित अखिलेश मिश्रा व मंदिर के बाबा जी चोर के पीछे दौड़े लेकिन चोर उनके हाथ नहीं लग सका, इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया और मौके पर पहुंचे थाना बस्ती बावा खेल के एएसआई सुरजीत सिंह जाँच में जुट गए।