जालंधरः सुबह-सुबह हुई तेज बरसात से तापमान में आई गिरावट

जालंधरः सुबह-सुबह हुई तेज बरसात से तापमान में आई गिरावट

जालंधर, ENS: पंजाब में शुक्रवार सुबह-सुबह अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला। शहर में सुबह 7 बजे के करीब बादलों की गड़गड़ाहट के साथ तेज बारिश से तापमान में गिरावट देखने को मिली। वहीं आज सुबह हुई बरसात से प्रदेश भर में फैले पराली के धुएं और वायु प्रदूषण के कारण वायरल का शिकार हो रहे मरीजों को काफी राहत मिलेगी।

दरअसल, महानगर के सभी अस्पतालों में वायरल से लोग खांसी जुकाम और बुखार के शिकार हुए हैं। जिला महामारी विशेषज्ञ डॉक्टर आदित्य पाल ने बताया कि गंभीर बीमारियों जैसे डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया और वायरल से होने वाली बीमारियों से 15 नवंबर के बाद निजात मिलने के आसार है जिसमें यह बरसात काफी अहम होगी। मौसम विशेषज्ञ और डॉक्टरों ने हवा की गुणवत्ता में सुधार और वायरल बीमारियों के कम होने के साथ ठंड बढ़ने की घोषणा भी कर दी।

पंजाब के चार जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं पूर्वी मालवा व माझा में येलो अलर्ट जारी है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज पूरा दिन पंजाब में बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ घंटों में अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर और होशियारपुर में तेज हवाओं के साथ बारिश होती रहेगी। वहीं, तरनतारन, फिरोजपुर, फरीदकोट, मोगा, जालंधर, फगवाड़ा व फिल्लौर को येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि लुधियाना, खन्ना, खरड़, मुक्तसर, फाजिल्का, पटियाला में भी आज बारिश होने के आसार बने हुए हैं।