जालंधरः पुलिस ने कॉन्प्लेक्स और बस स्टैंड पर चलाया सर्च अभियान, देखें वीडियो

जालंधरः पुलिस ने कॉन्प्लेक्स और बस स्टैंड पर चलाया सर्च अभियान, देखें वीडियो

जालंधर/हर्ष कुमारः महानगर में नव वर्ष के मद्देनजर आज पुलिस ने कमिश्नर कंपलेक्स, डीसी कॉन्प्लेक्स और बस स्टैंड में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने डॉग स्क्वायड बम निरोधक दस्ता को साथ लेकर लोगों के सामान के साथ कॉन्प्लेक्स और दफ्तरों की चेकिंग की। मामले की जानकारी देते हुए एसीपी मनबीर सिंह ने बताया कि नए साल को लेकर यह चेकिंग अभियान चलाया गया है। इस दौरान सभी दफ्तरों और बस स्टैंड की चेकिंग की गई। एसीपी ने कहा कि पुलिस टीम को निर्देश दिए गए हैं कि चैकिंग दौरान अगर उन्हें कोई शकी व्यक्ति दिखाई देता है तो उस पर कार्रवाई की जाए। 

बता देंकि इससे कुछ दिन पहले भी पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों पर सर्च ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान पुलिस ने भारी फोर्स के साथ-साथ डॉग स्क्वाड को साथ लेकर अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर जाकर लोगों के बैग, सामान को चेक किया था। इतना ही नहीं, पुलिस ने दोपहिया वाहनों के पार्किंग स्थलों की भी अच्छे तरीके से चेकिंग की थी। 

इस मामले में एडीजीपी राम सिंह ने कहा था कि पंजाब के हर जिले में लोगों क सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने के लिए और अराजक तत्वों की धर पकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया था कि इसका नाम ऑपरेशन ईगल है।