जालंधर : वाल्मीकि समाज के लोगों ने यूट्यूबर के खिलाफ किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

जालंधर : वाल्मीकि समाज के लोगों ने यूट्यूबर के खिलाफ किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

 जालंधर :  वाल्मीकि समाज के लोगों ने रविवार को उत्तर प्रदेश के यूट्यूबर के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि उसने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर बन रहे एयरपोर्ट को श्री गुरु वाल्मीकि महाराज का नाम देने पर अभद्र टिप्पणी की गई है। समाज ने मामले की शिकायत थाना-4 की पुलिस को दी है।

समाज के लोगों ने कहा कि उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले बलराज भूषण नाम के एक व्यक्ति ने अपने यूट्यूब चैनल पर भगवान श्री वाल्मीकि महाराज पर अभद्र टिप्पणी की है। जिसमें उसने कहा कि अयोध्या एयरपोर्ट का नाम श्री राम के नाम पर होना चाहिए न कि वाल्मीकि जी के नाम पर। 
यही नहीं, उक्त यूट्यूबर ने भगवान वाल्मीकि पर अन्य कई टिप्पणियां की। जब वीडियो जालंधर के वाल्मीकि समाज के पास पहुंचा तो उन्होंने इस पर सख्त विरोध जताया। पिछले 24 घंटे में उक्त यूट्यूब पर के खिलाफ जालंधर पुलिस को 2 शिकायतें दी गई है। पहली देर रात थाना भार्गव कैंप में और दूसरी रविवार को थाना-4 में शिकायत पहुंची है। 

रविवार को वाल्मीकि समाज के आगुओ द्वारा श्री वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक) से सटे थाना-4 में प्रदर्शन किया गया और लिखित में शिकायत दी गई। वाल्मीकि समाज ने कहा है कि उक्त आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए और साथ ही उक्त यूट्यूबर की अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं होगी तो प्रदर्शन पंजाब स्तर पर लेकर जाया जाएगा।