जालंधरः MLA बलकार का मजीठिया को पलटवार, कहा- तू वीं माझे दा ते मैं वीं, जमीन ते खिच लकीर, आजा कल्ले नाल कल्ला, देखें वीडियो

जालंधरः MLA बलकार का मजीठिया को पलटवार, कहा- तू वीं माझे दा ते मैं वीं, जमीन ते खिच लकीर, आजा कल्ले नाल कल्ला, देखें वीडियो

जालंधर, वरुण/हर्षः लोकसभा उप चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के नेता आए दिन एक-दूसरे को आड़े हाथ ले रहे है। जिसके चलते आज आम आदमी पार्टी करतारपुर से विधायक बलकार सिंह ने एक प्रेस वार्ता की है। इस दौरान बलकार सिंह कुछ अलग ही अंदाज में दिखाई दिए। बीते दिन अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रम मजीठिया के सवालों का जवाब देते हुए विधायक बलकार सिंह ने कहा कि तू वीं माझे दा ते मैं वीं, जमीन ते लकीर खिच आजा कल्ले नाल कल्ला। बलकार सिंह ने कहा बाबा जीवन सिंह के वंश के मजीठिया का पंगा पड़ा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं भागने वाला नहीं हूं। उन्होंने मजीठिये को कहा कि मैं तेरे वहम दूर कर दूंगा।

दरअसल, बीते दिन अकाली दल के नेता बिक्रमजीत मजीठिया पर तंज कसते हुए कहा कि जो मजीठिया ने मेरे ऊपर नशे के अवैध मामले दर्ज करवाता है। बलकार ने कहा कि मैं भी पीछे भागने वाला नहीं हूं। मजीठिया को जवाब देते हुए बलकार ने कहा कि जहां मर्जी मैदान में आ जाये मैं तैयार हूं। मजीठिया ने पूरे पंजाब के नौजवनों को नशे की लत लगा दी है। मजीठिया की बोलबानी की वजह से पूरे अकाली दल को खराब कर के रख हुआ है। बलकार ने कहा कि मजीठिया के खिलाफ एससी कमीशन व पंजाब के डीजीपी को शिकायत दर्ज करवाऊंगा। वोटर कभी की न ही किसी धमकी से और न ही किसी डर से वोट डालता है। वोटर हमेशा अपनी मर्जी से वोट डालता है। वहीं उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि देश को आजाद हुए 75 वर्ष हो गए है। लेकिन आज भी दलित समाज को पिछड़े वर्ग की और रखा जा रहा है।