जालंधरः लतीफपुरा में पहुंची Khalsa Aid, लोगों के लिए किए खास प्रबंध

जालंधरः लतीफपुरा में पहुंची Khalsa Aid, लोगों के लिए किए खास प्रबंध

जालंधर/हर्षः महानगर के लतीफपुरा में इंप्रूवमेंट ट्रस्ट और कॉर्पोरेशन ने हाईकोर्ट के आदेशों पर पीला पंजा चलाकर कई घरों को मलबे में तब्दील कर दिया। लतीफपुरा में प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई को 4 दिन बीत गए है। वहीं दूसरी ओर बेघर हुए लोग ठंड के मौसम में देर रात सड़कों पर रात गुजारने को मजबूर हो रहे है। इसी को देखते हुए खालसा एड की तरफ से उनके रात गुजारने के लिए वहां पर टेंट लगाकर उनका प्रबंध किया गया।

इस दौरान अलग-अलग समाजसेवी संस्थाएं भी लतीफपुरा में अपनी-अपनी सेवा निभाने के लिए पहुंच रही हैं। खालसा एड से पहुंचे अमरप्रीत सिंह ने बताया कि सरकार की तरफ से जो लतीफपुरा के लोगों के घर पर कार्रवाई करने उनके घरों को मलबे में तब्दील किया है, यह सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि सरकार को उनके घर तोड़ने से पहले कहीं जगह देनी चाहिए थी। अगर सरकार इनको जगा देती है तो खालसा एड की तरफ से इन लोगों के घर बनाने की सेवा भी उनकी तरफ से की जाएगी।