जालंधरः Davindra Cloth House पर GST की दबिश, मचा हड़कंप

जालंधरः Davindra Cloth House पर GST की दबिश, मचा हड़कंप

जालंधर, ENS: लोहियां के मुख्य बाजार में जीएसटी विभाग की ने दबिश दी। मिली जानकारी के मुताबिक जीएसटी जालंधर-3 की टीम ने दविंदरा क्लॉथ हाउस में दबिश दी। जिसके बाद बाजार में हड़कंप मच गया। जीएसटी जालंधर-3 की टीम ने दविंदरा क्लॉथ हाउस का रिकाॅर्ड जब्त किया है। यह कार्रवाई असिस्टेंट कमिश्नर जालंधर-3 अमन गुप्ता की अगुआई में की गई है। इस दौरान मौके पर स्टेट टैक्स अधिकारी परमजीत सिंह का कहना है कि दविंदरा क्लॉथ हाउस पर लंबे समय से हमारी टीम ने नजर बनाई हुई थी।

विभाग के अधिकारियों ने कहा कि उक्त फर्म लंबे समय से सरकार को टैक्स जमा नहीं करवा रही है और सारी गहन जांच के बाद उक्त फर्म की सारी देनदारी तय की जाएगी। उम्मीद है कि सरकार को इस सर्च में बेहतर रेवेन्यू मिलेगा। विभाग के अधिकारी ने बताया कि उक्त फर्म की तरफ से ऑनलाइन भी बड़ा कारोबार किया जा रहा है और बड़े स्तर पर इसका लेडीज सूट का कारोबार है।

सर्च में स्टेट टैक्स अधिकारी परमजीत सिंह, नवतेज सिंह, आस्था व इंस्पेक्टर बीरपाल, पवन कुमार और राजविंदर कौर की टीम मौजूद रहे। उन्होंने लंबे समय तक सर्च करते हुए सारा रिकॉर्ड जब्त किया है। जांच दौरान जीएसटी विभाग द्वारा उक्त फर्म का कंप्यूटर जब्त किया गया है और साथ ही लूज पेपर, रिकॉर्ड बुक, बिल बुक सहित अन्य सामान कब्जे में लिया गया है।