जालंधरः पूर्व पार्षद व आप नेता ने बुलेट छीनने के मामले में आया नया मोड़

जालंधरः पूर्व पार्षद व आप नेता ने बुलेट छीनने के मामले में आया नया मोड़

जालंधर,ENS: सुबह सैर से बाइक पर लौट रहे पूर्व पार्षद एवं आप नेता हंसराज राणा से लुटेरे बुलेट मोटरसाइकिल छीनने के मामले में नया मोड़ आ गया है। दरअसल, आज सुबह सैर के दौरान पूर्व पार्षद व आप नेता हंसराज राणा ने पुलिस को शिकायत में बताया था कि उससे पिस्तौल के बल पर युवकों ने बीएसएफ कॉलोनी के गेट के निकट घेर लिया। जिसके बाद उक्त युवकों ने धमकी देकर उनसे बुलेट छीन लिया और फरार हो गए। वहीं इस मामले को लेकर उक्त पक्ष थाना 2 में पहुंच गया और उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने कोई बाइक चोरी नहीं की है। बल्कि वह बाइक उन्हीं की है जो उन्होंने घिरवी रखी हुई थी।

मामले की जानकारी देते हुए पूर्व आर्मी के कर्मचारी मक्खन सिंह निवासी सूरा कालोनी ने बताया कि उन्होंने 21 अप्रैल 2022 में आर्मी की कैंटीन से खरीदा था। जोकि उसने अपने दामाद लंबा पिंड निवासी महिंदर सिंह को चलाने के लिए दिया था। उन्होंने बताया कि 40 हजार रुपए की किसी काम के कारण जरूरत पड़ी थी और उसने पाली नामक व्यक्ति के पास घिरवी रख दिया था। पूर्व कर्मी का कहना है कि उसके दामाद ने अब तक 40 हजार रुपए से ज्यादा पैसे दे चुका है। उनका आरोप है कि पाली ने उक्त बुलेट आगे पूर्व पार्षद व आप नेता हंसराज राणा को दे दिया। पूर्व आर्मी का आरोप है कि पूर्व पार्षद का राजनीतिक करियर में दबदबा होने कारण उसने बुलेट वापिस नहीं किया। पूर्व आर्मी ने कहा कि उन्होंने बुलेट जिस जगह से राणा से लिया है वह थाना 1 के अंतगर्त आता है, लेकिन पूर्व पार्षद का दबदबा होने कारण उसने अपनी शिकायत थाना 2 में करवा दी। जिसके बाद थाना 2 में पूर्व आर्मी अपने परिजनों के साथ वहां पहुंच गया। इस दौरान थाना 2 में काफी हंगामा हो रहा है। 

वहीं दसूरी ओर पूर्व पार्षद से एनकाउंटर न्यूज ने बात की तो उन्होंने बताया कि पूर्व आर्मी ने महिंदर सिंह उनके पास घर पर आए थे और कह रहे थे कि यह बाइक उनका है और उन्हें वापिस दे दो। जिसके बाद उन्होंने कहा कि यह बाइक उनके पास पाली रखकर गया था। उन्होंने कहा कि पाली के घर पहले से 3 से 4 बाइक खड़े है इसलिए उसके घर पर जगह ना होने के कारण वह उनके घर पर रखकर गया था। पूर्व पार्षद ने कहा कि उन्होंने महिंदर सिंह से कहा कि मेरे पास पहले से 2 बाइक खड़े है। उन्होेंने कहा पाली से बात की तो उसने कहा कि उसने महिंदर से पैसे लेने है।

उन्होंने कहा कि मैंने महिंदर को यह भी कहा कि आप पाली के पैसे देकर अपनी बाइक ले लो। उन्होंने कहा कि बाइक के रिकार्ड इसके बाद आज सुबह एक विक्की ने उसे रोक लिया। उन्होंने कहा कि विक्की के पिस्तौल भी था और इस दौरान एक और व्यक्ति ने उनके साथ बदतमीजी की। उन्होंने कहा कि मैंने अब पुलिस कमिशनर को विक्की के खिलाफ खुद शिकायत भी देनी है। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारी का कहना मामले की जांच की जा रही है। दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए गए है। मामले के तथ्यों की जांच के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी।