जालंधरः लतीफपुरा में पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल, देखें वीडियो

जालंधरः लतीफपुरा में पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल, देखें वीडियो

जालंधर, (वरुण/हर्ष):  लतीफपुरा में बीते कुछ दिन पहले ही कोर्ट के आदेशों के बाद इप्रूवमेंट ट्रस्ट और निगम ने कार्रवाई करते हुए कई घरों पर पीला पंजा चला दिया था। इस कार्रवाई के 4 दिन बाद सियासी पार्टियां लतीफपुरा में लोगों का हाल पहुंचना शुरू हो गई है। इसी के तहत आज शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल लोगों का हाल जानने के लिए लतीफपुरा में पहुंचे है।

इस दौरान उन्होंने लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि आप सरकार के राज में गरीबों की कोई सुनवाई नहीं हो रही। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि वह इस मामले को लेकर वह सरकार से बातचीत करेंगे। आप सरकार पर आरोप लगाते हुए सुखबीर बादल ने कहा कि पंजाब में आप सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है।

पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर जैसी कोई व्यवस्था उन्हें दिखाई नहीं दे रही। हाल ही में नकोदर में कपड़ा व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं कपड़ा व्यापारी टिमी के साथ उनके गनमैन मनदीप की बदमाशों ने हत्या कर दी। अभी वह कांस्टेबल मंदीप के गांव कोटली गाजरी शाहकोट में जाकर परिवार वालों से दुख सांझा करके आए है।