जालंधर : कैंटर और ट्रक में भीषण टक्कर, मौ'त

जालंधर :  कैंटर और ट्रक में भीषण टक्कर, मौ'त

जालंधर, ENS: अड्डा सरमस्तपुर के पास हुए भीषण सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान हरियाणा में कैथल के रहने वाले सतबीर के रूप में हुई है। जोकि जम्मू से अपना ट्रक लेकर वापस हरियाणा लौट रहा था। ये हादसा जालंधर पठानकोट नेशनल हाईवे पर डीएवी यूनिवर्सिटी के सामने हुआ। ASI राजिंदर शर्मा ने बताया कि सरिया से भरा एक ट्रक सड़क किनारे खड़ा था। इसी दौरान जम्मू की ओर से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सरिया से लदा ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कैंटर ट्रक की टक्कर के बाद दोनों वाहनों का ऑयल टैंक लीक हो गया और सारा ईंधन बाहर गिरने लगा।

हादसे के कारण कैंटर चालक बुरी तरह फंस गया था। जिसके बाद राहगीरों द्वारा दोनों जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां सतबीर की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, जख्मी का इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार राहगीरों ने कैंटर का दरवाजा तोड़कर किसी तरह घायल कैंटर चालक को बाहर निकाला। कैंटर चालक को घायल अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान कैंटर चालक की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, सारी घटना की जानकारी मृतक के परिवार को भी दे दी गई है। परिवार के बयान दर्ज होने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी