जालंधरः निगम दफ्तर के बाहर मुलाजिमों ने लगाया धरना, देखें वीडियों

जालंधरः निगम दफ्तर के बाहर मुलाजिमों ने लगाया धरना, देखें वीडियों

जालंधर, ENS: नगर निगम दफ्तर के बाहर मुलाजिमों ने धरना लगा दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक वाटर सप्लाई मुलाजिमों ने प्रशासन के खिलाफ रोष जताते हुए धरना लगाय है। बताया जा रहा है कि वाटर सप्लाई मुलाजिमों की सैलेरी ना मिलने के कारण आज गुस्साए मुलाजिमों में प्रशासन के खिलाफ दफ्तर के बाहर धरना लगाया है। मुलाजिमों में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि उनके नौकरी करते हुए 14 साल हो गए है। लेकिन उन्हें सरकार द्वारा बनते हुए हक नहीं दिए जा रहे। उनका आरोप है कि 10 हजार रुपए से हमारा गुजारा नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि ठेके पर सरकार 1.14 करोड़ का ठेका दिया है। लेकिन उन्हें काटकर सिर्फ 9 हजार रुपए मिल रहे है। उन्होंने सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि हमें पक्का किया जाए। उनका कहना है कि अगर सरकार हमें पक्का नहीं करती तो ठेकेदार को बाहर निकाल कर सीधा हमें वेतन दिया जाए। उन्होने कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो प्रदर्शन और तेज किया जाएगा।