जालंधरः सीएम भगवंत मान के डर से बिल्डिंग विभाग ने लिया बड़ा एक्शन, शहर में 24 से ज्यादा अवैध दुकानों वाला कांप्लैक्स सील...

जालंधरः सीएम भगवंत मान के डर से बिल्डिंग विभाग ने लिया बड़ा एक्शन, शहर में 24 से ज्यादा अवैध दुकानों वाला कांप्लैक्स सील...

जालंधर, अनिल वर्मा/वरुण अग्रवालः प्लाजा चौंक के समीप होटल प्लाजा में नगर निगम की परमिशन के बिना ही कमरों, रैस्टोरैंट तथा पार्किंग को खत्म करके पिछले डेढ़ साल से लगातार दुकानें बनाई जा रही थी जिसके खिलाफ कई शिकायतें पूर्वे एटीपी रजिंदर शर्मा के खिलाफ भी पहुंची आरोप लगाए गए कि रजिंदर शर्मा की मिलीभगत से होटल में बिना परमिशनर दुकानें बनाई जा रही है मगर पूर्व कमिशनर करनेश शर्मा से नजदीकियों के कारण रजिंदर शर्मा ने होटल मालिक के खिलाफ कोई कारवाई नहीं की मगर बाद में यह मामला अदालत में चला गया जहां भी बिल्डिंग विभाग ने अपनी स्किन सेव करने के लिए झूठ बोल दिया कि उक्त दुकानों को सील करने के आदेश दे दिए गए हैं तथा इस केस को बंद करने की सिफारिश कर दी गई। मगर तीन महीने बीतने के बाद भी निगम ने होटल प्लाजा के खिलाफ कोई कारवाई नहीं की। इसके बाद मामले की कई शिकायतें मुख्यमंत्री भगवंत मान तक पहुंची और जांच के लिए सीवीओ को फाईल भेजी गई। आज मुख्यमंत्री भगवंत मान जालन्धर में हैं जिसके डर से आज बिल्डिंग विभाग ने होटल प्लाजा में बनी सभी अवैध दुकानों को सील कर दिया। 

सीलिंग की कारवाई करने आई टीम का मेडिकल एसोसिएशन के प्रधान रिशू वर्मा ने किया विरोध

होटल के ग्राउंड तथा फ्रस्ट फ्लोर में बनी सभी दुकानों को टीम द्वारा सील किया जा रहा था तभी ग्राउड फ्लोर पर खुली मल्होत्रा मेडिकोस एजैंसी के मालिक ने टीम का विऱोध किया और आरोप लगाया कि उन्हो कोई नोटिस नहीं मिला जबकि एटीपी पूजा मान ने कहा कि उन्होने कई बार होटल के मालिक आशीष कपूर को नोटिस जारी किए और काम बंद करने के लिए कहा जिसके बाद मौके पर पहुंचे होटल के मालिक आशीष कपूर का खूब विरोध किया और आरोप लगाया कि दुकानदारों को ठग कर तथा धौखे से दुकाने बेंची जा रही है जिसके खिलाफ जल्द ही पुलिस कमिशनर को शिकायत दी जाएगी और दुकानदारों को यहां दुकानें खरीदने से रोका जाएगा।