जालंधरः नशीली गोलियों सहित 2 महिलाए गिरफ़्तार 

जालंधरः नशीली गोलियों सहित 2 महिलाए गिरफ़्तार 

जालंधर, वरुण/हर्ष : थाना बिलगा की पुलिस दो औरतों को गिरफ़्तार कर उनके क़ब्ज़े से 310 नशीली गोलियों बरामद की है गिरफ़्तार आरोपियों की पहचान कमलजीत कौर उर्फ तोती निवासी सगोवाल और मलकीत कौर उर्फ पप्पी के रूप में हुई है।

थाना प्रभारी महेंद्र पाल ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई सतपाल सिंह पुलिस पार्टी सहित गश्त के दौरान बिलगा से खोखेवाल की तरफ की तरफ़ जा रहे थे कि उसी दौरान गांव में चोरस्ता की तरफ से आ रही दो औरतें पुलिस को देखकर घबराकर पीछे मुड़ने लगी।

पुलिस ने दोनों महिलाओं को रोककर आरोपी कमलजीत के क़ब्जे से 190 और आरोपी मलकीत कौर के क़ब्जे 120 नशीली गोलियां बरामद की। पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि यह पता लगाया जा यह सप्लाई कहां से लेकर आई थी।