जालंधर: वोटरों को लुभाने के लिए बांटा जा रहा था राशन, पुलिस ने किया बरामद, देखें वीडियो

जालंधर: वोटरों को लुभाने के लिए बांटा जा रहा था राशन, पुलिस ने किया बरामद, देखें वीडियो

जालंधर, वरुण/हर्ष : लोकसभा उपचुनाव को लेकर सियासी पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए राशन बांट रही थी। जिसके तहत थाना डिविजन नंबर 8 इलाके में पड़ते लंबा पिंड चौक के पास बंट रहा चुनावी आटा पुलिस ने बरामद किया।

हालांकि इस दौरान आटा बांटने वाले मौके से फरार हो गए। इलाके में कुछ लोग वोटों पर आटे का लालच देकर वोट मांग रहे थे। पता लगने पर दूसरी पार्टी के लोग मौके पर पहुंच गए। दूसरी पार्टी की सूचना पर थाना डिवीजन नंबर आठ की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुछ आटे की थैली बरामद कीं। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी ले लिया लेकिन कुछ लोग फरार हो गए।

पुलिस मामले की जांच में जुट गई। थाना डिवीजन नंबर आठ के एसआई  संजीव कुमार ने बताया कि उने सूचना मिली थी की लंबा पिंड चौक के पास कुछ लोग वोट के लिए आटा बांट रहे है। मौके पर जाकर देखा तो  कुथ लोग आटा बांट रहे थे। पुलिस को देख कर वह मौके से भाग गए, कुछ लोगो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और आटे की कुछ थैली भी बरामद कीं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।