मजदूरों को पेश आ रही समस्याओं को उद्योग प्रबंधकों द्वारा अनदेखा ना किया जाए: नरेश ठाकुर 

मजदूरों को पेश आ रही समस्याओं को उद्योग प्रबंधकों द्वारा अनदेखा ना किया जाए: नरेश ठाकुर 

ऊना/सुशील पंडित :  जिला इंटक अध्यक्ष नरेश ठाकुर की अध्यक्षता में मिडास केयर वर्कर यूनियन बाथू द्वारा उद्योग के मुख्य द्वार पर कामगारों को पेश आ रही समस्याओं को लेकर गेट मीटिंग का आयोजन किया गया । इस मीटिंग में जिला इंटक अध्यक्ष नरेश ठाकुर पिछली  बीजेपी सरकार और  उद्योग प्रबंधन पर जमकर बरसे । उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों से सैकड़ों कामगारों को प्रबंधन वर्ग द्वारा बाहर का रास्ता दिखाया गया। तथा मौजूदा उद्योग में काम करने वाले कामगारों को श्रम कानूनों के मुताबिक सुविधाएं नहीं दी जा रही है।

उन्होंने कहा मौजूदा कांग्रेस सरकार मजदूरों की हितैषी सरकार है और मैं इंटक जिलाध्यक्ष के नाते समय-समय पर मजदूरों कामगारों को पेश आ रही समस्याओं के बारे में सरकार को अवगत करवाता रहूंगा। इस मौके पर मिडास केयर वर्कर यूनियन के प्रधान जसविंदर सिंह ने कामगारों को संबोधन करते हुए कहा की वह मजदूरों के हक के लिए हमेशा लड़ते आए हैं और लड़ते रहेंगे। उन्होंने कहा पिछले 5 वर्षों में  प्रबंधन वर्ग द्वारा जमकर श्रम कानूनों की अनदेखी की गई और कामगारों को मिलने वाली सुविधाओं से वंचित रखा गया। जिसकी शिकायत हमने श्रम अधिकारी को पहले भी कई बार दी लेकिन कामगारों की वहां भी कोई सुनवाई नहीं की गई। अब मौजूदा स्थिति में भी कामगारों से श्रम कानूनों को अनदेखा करके बंधुआ मजदूरों की तरह काम लिया जा रहा है। उन्होंने मौजूदा सरकार से भी आग्रह किया है उद्योगों में काम करने वाले मजदूरों को पेश आ रही समस्याओं को उद्योग प्रबंधकों द्वारा अनदेखा ना किया जाए इस बारे में कड़ा संज्ञान लेना चाहिए।

इस मौके पर जिला इंटक अध्यक्ष नरेश ठाकुर मिडास केयर वर्कर यूनियन के प्रधान जसविंदर सिंह महासचिव विजय राणा कोषाध्यक्ष जसपाल, उप प्रधान परमजीत कुमार, सचिव राजेश कुमार, संजीव कुमार, अजय कुमार ,कुलदीप सिंह दविंदर सिंह राजकुमार, मुकेश, मंगेश पुरी, जोगराज, रजनीश कृष्ण कुमार बा अन्य कामगार भी मौजूद रहे।