जनवरी 2023 में छुट्टियां ही छुट्टियां, जानिए कितने दिन बंद रहेंगे बैंक

जनवरी 2023 में छुट्टियां ही छुट्टियां, जानिए कितने दिन बंद रहेंगे बैंक

नई दिल्ली: जनवरी 2023 में बैंक छुट्टियों को लेकर जानकारी सामने आ गई है। जानकारी होने से आप अपने जरूरी काम भी पहले निपटा सकेंगे। जनवरी में 14 दिन ऐसे हैं जब सप्ताहांत सहित अतिरिक्त बैंक अवकाश के कारण कई निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशानिर्देशों के अनुसार बैंक जनवरी 2023 में दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार सहित 14 दिनों के लिए बंद रहेंगे। 

जनवरी 2023 के महीने में 14 बैंक अवकाश हैं, जो नए साल 2023 से 1 जनवरी (रविवार) को शुरू होते हैं, 2 जनवरी को मिजोरम , 11 जनवरी  मिशनरी दिवस, 12 जनवरी  स्वामी विवेकानंद जयंती, 14 जनवरी  को महीने के दूसरे शनिवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। 16 जनवरी  को उझावर थिरुनाली, 23 जनवरी जनवरी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती , 25 जनवरी  को राजत्व दिवस , 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 28 जनवरी को महीने के चौथे शनिवार, 31 जनवरी को मी-दम-मी-फी के दिन असम में बैंक बंद रहने वाले हैं। इसके अलावा महीने में चार रविवार भी पड़ते है।

लोगों को बैंक से जुड़े काम में कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि एटीएम, कैश डिपॉजिट, ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग काम करते रहेंगे। ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती हैं क्योंकि छुट्टियों का निर्धारण स्थानीय त्योहारों को ध्यान में रखकर किया जाता है।