पंजाब की जेलों में हाईअलर्ट, सोशल मीडिया पर एक्टिव हुए गैंगस्टर

पंजाब की जेलों में हाईअलर्ट, सोशल मीडिया पर एक्टिव हुए गैंगस्टर

पोस्ट शेयर कर कहा, कत्ल का बदला कत्ल

अमृतसर : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में गोइंदवाल साहिब जेल कांड के बाद अब सोशल मीडिया पर गैंगस्टर एक्टिव हो गए है। गैंगस्टरों ने इस कत्लकांड की जिम्मेदारी लेने वाले गोल्डी बराड़ को टारगेट करना शुरू कर दिया है। बंबीहा गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली, जिसमें लिखा कि गोल्डी बराड़ दोगला है। गोल्डी बराड़ ने जग्गू को इस्तेमाल किया है। इसी तरह जग्गू भगवानपुरिया के खास साथी गैंगस्टर अमृतबल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाली। वीडियो में गैंगस्टर मंदीप तूफान और अमृतबल एक दूसरे के साथ बातचीत कर रहे हैं।

 वहीं गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए हत्या का बदला लेने की धमकी दी है। गैंगवार के बाद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की गई एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें कहा गया है, 'मनदीप तूफान की हत्या से हमें बहुत दुख हुआ है..जिसने भी यह गलती की, उसे जल्द ही इसका भुगतान करना होगा...जिसने भी मिलकर हमारे भाई को मारने की साजिश रची है, चाहे वह अपना हो या दूसरा कोई..हम किसी से नहीं डरते, वह कोई भी हो, हम किसी से नहीं डरते.. हम अपने भाई की हत्या का बदला हत्या से लेंगे।

पोस्ट में आगे लिखा है कि, 'मैं यह भी साफ कर देना चाहता हूं कि रूपा और मन्नू हमारे भाई थे और जिन्हें हम कभी भाई कहते थे...। जो कह रहे है कि जग्गू ने इनकी मुखबरी करके इन्हें मरवाया.. वह एक भी सबूत दे दें...ऐसी घटिया हरकत हममे मा ही कभी की है तो ना ही करेंगे.. ना ही वाहेगुरु हमारे से आने वाले समय में करवाएं..।" उक्त पोसट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।