पक्का परोह में अनियंत्रित हुई एचआरटीसी सेमी डीलक्स बस

पक्का परोह में अनियंत्रित हुई एचआरटीसी सेमी डीलक्स बस

ऊना/सुशील पंडित : चंडीगढ़ -धर्मशाला नेशनल हाईवे पर यात्रियों को पालमपुर लेकर जा रही एचआरटीसी सैमी डीलक्स बस पक्का परोह में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। जिस के बाद क्रेन की मदद से बस को निकाला गया। हादसे में बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। आज सुबह करीब 4  बजे एचआरटीसी की बस यात्रियों को दिल्ली से पालमपुर लेकर जा रही थी। अम्व से पहले गांव पक्का परोह में जल शक्ति विभाग के कार्यालय के समीप बस के आगे तेज हवा से सूखा पेड़ गिर जाने के चलते चालक ने हादसे से बचने के लिए बस को बाईं मोड़ा लेकिन बारिश के कारण कच्ची मिट्टी पर बस अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे उतर गई। हादसा के समय बस में 15 यात्री सवार थे।

बस चालक राकेश कुमार ने बताया कि वह बस लेकर दिल्ली से पालमपुर जा रहा था।जव वह पक्का परोह के समीप पहुंचा तो अचानक बस के आगे सूखा पेड़ गिर जाने के चलते उसने बस को बाईं तरफ मोड़ दिया। जिससे बस हाईवे से नीचे उतर गईं। उन्होंने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं व यात्रियों को अन्य बस से पालमपुर के लिए रवाना किया गया है।