गुरु राविदास सभा ने मनाया डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहेब का जयंती दिवस

गुरु राविदास सभा ने मनाया डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहेब का जयंती दिवस

मुख्यअतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व भारतीय राजदूत विद्याभूषण सोनी 

ऊना/सुशील पंडित : जिला ऊना के एमसी पार्क स्थित श्री गुरु रविदास महासभा जिला ऊना की तरफ भारत के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर  का जयंती दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यतिथि के रूप में पूर्व भारतीय राजदूत विद्याभूषण सोनी ने शिरकत की  और बाबा भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।  इस मौके पर युवाओं द्वारा रक्तदान कैंप का भी आयोजन किया गया। डॉ भीमराव अंबेडकर के जयंती कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों ने शिरकत की। इस दौरान आए हुए मिशनरी गायकों की तरफ से भी बाबा भीमराव अंबेडकर के जीवन सफर पर प्रकाश डाला गया। मुख्यतिथि विद्याभूषण सोनी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा की कि आज  का दिन बहुत खास है इस मौके पर हम भावुक हो जाते हैं । बाबा भीमराव अंबेडकर एक आदमी नहीं बल्कि सुपरमैन की तरह थे और उनके द्वारा दिए योगदान से देश ही नहीं विदेश भी प्रेरणा ले रहे हैं।

बाबा साहब ने मुझे आशीर्वाद दिया था उस समय मैं 4 वर्ष का था ।वह हमारे घर आते जाते रहते थे उनका हमारे परिवार के लिए अहम योगदान रहा है। वह समाज  को आगे लाना चाहते थे। आज भी कई जगहों पर उनके कार्यक्रम को न किए जाने को लेकर अर्चना पैदा की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि उन्हे याद है अक्सर बाबा जी कहा करते थे की अगर मैं जाग रहा हूं इसलिए मेरा समाज सो रहा है बाबा साहिब ने  हमें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने के लिए हमें अपने अधिकारों व हकों के लिए तैयार रहना चाहिए और इसके लिए हमें पढ़ लिख कर आगे बढ़ना है।  उनके द्वारा दिए हुए संदेश को हमें आगे तक पहुंचाना है ताकि हम औरों को भी अपने साथ लेकर आगे बढ़ सकें।इस मौके पर एडवोकेट नरेश सैंसोवाल, ववीता, प्रधान शकुंतला, डॉ आर्य, मनजीत,संजय,विट्टू, पंकज चोपड़ा व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।