जटेहडी स्कूल की छात्राओं ने सीखे आत्म रक्षा के गुर

जटेहडी स्कूल की छात्राओं ने सीखे आत्म रक्षा के गुर

ऊना/ सुशील पंडित : उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक  पाठशाला जटेहडी में 10 दिनों तक चला बालिकाओं के लिए सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग वीरवार पूर्ण हुई। हिमाचल पुलिस के विजय सिंह ने स्कूल की बालिकाओ को 10 दिनों तक आत्म रक्षा के गुर सिखाए। साथ ही अनुशासन का पाठ भी सिखाया। 

इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से बालिकाओं में कौशल और आत्म बल का विकास होता है। इस मौके पर प्रवक्ता  शशि पाल,  रंजीत धीमान,  विजय कुमार तथा स्कूल के अन्य अध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।