उद्योग में हुआ गैस रिसाव नजदीकी स्कूल के 10 बच्चे बेहोश

उद्योग में हुआ गैस रिसाव नजदीकी स्कूल के 10 बच्चे बेहोश

ऊना/ सुशील पंडित: जिला ऊना की सीमा से सटे नया नंगल  अजौली मोड़ से सनौली रास्ते पर स्थित एक उद्योग पीएसीएल में गैस का रिसाव हो गया। जिस कारण उद्योग के साथ लगते निजी स्कूल के 10 बच्चे बेहोश हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा सभी बेहोश हुए बच्चों को नजदीकी नंगल के अस्पताल में पहुंचाया है। हालांकि उद्योग में गैस का रिसाव कैसे हुआ इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली है।

प्राप्त जानकरी के अनुसार नया नंगल स्थित एक उद्योग पीएसीएल में अचानक ही गैस का रिसाव होना शुरू हो गया, जिस कारण उद्योग के साथ लगती पाठशालाओं जिनमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सनौली, संतोषगढ़, अजौली मोड़ ,राजकीय माध्यमिक पाठशाला बिनेवाल, राजकीय प्राथमिक पाठशाला पहुना, मलूकपुर, सनौली पाठशालाओं में उपनिदेशक शिक्षा देवेंद्र चंदेल ने जिला प्रशासन व मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की टीम ने उपरोक्त स्थलों की स्थिति का जायजा लिया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सनौली के 5 बच्चों को सांस लेने में दिक्कत सिर दर्द व अन्य लक्षणों के महसूस होने पर चिकित्सा विभाग द्वारा प्राथमिक उपचार मुहैया करवाया गया। उप निदेशक शिक्षा देवेंद्र चंदेल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सनौली व साथ लगते सभी स्कूलों को तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया तथा समस्त कर्मचारियों को निर्देश दिए गए कि बच्चों का अन्य किसी को भी अगर कोई दिक्कत आती है तो तुरंत चिकित्सा विभाग को संपर्क करें ताकि किसी भी प्रकार का कोई नुकसान ना हो सके।
वहीं पंजाब सीमा से सटे गांवों के स्कूलों में आपात स्थिति घोषित करते हुए बच्चों को छुट्टी कराई गई है।