डाइट देहला में चले पांच दिवसीय अध्यापक प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन

डाइट देहला में चले पांच दिवसीय अध्यापक प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन

मुख्यतिथि के रूप में एडीशन एस पी संजीव भाटिया व डिप्टी डायरेटकर दवेन्द्र चंदेल रहे मौजूद 

ऊना/सुशील पंडित: डाइट देहला में चले पांच दिवसीय अध्यापक प्रशिक्षण कार्यशाला का शुक्रवार को समापन हो गया जिसमें मुख्यतिथि के रूप में एडीशन एस पी संजीव भाटिया व विशेष रूप से डिप्टी डायरेक्टर दवेन्द्र चंदेल एबं मैहतपुर थाना के प्रभारी मनोज कोंडल ने शिरकत की कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परियोजना अधिकारी राकेश आरोड़ा ने की मुख्यतिथि संजीव भाटिया ने जिला में गैर आवासीय विशेष प्रशिक्षण चला रहे अध्यापिकायों की सरहाना की ।उन्होंने कहा की अध्यापक कठिन परिस्थितियों में भी अपना कर्तव्य निभा रहे हैं ।उन्होंने सभी अध्यापकों से आहवान किया कि  प्रवासी बच्चों के साथ साथ उनके माता पिता की पहचान ज्यादा से ज्यादा पुलिस के पास  पंजीकृत करवाने  के लिए सहयोग करें ।संजीव भाटिया ने कहा की कहीं भी बच्चा बाल श्रम या भीख मांगता दिखे तो उसकी जानकारी पुलिस को दें ।एन.आर. एस. टी. जिला समन्वयक संजीव ठाकुर ने बताया की पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला में चल रहे 38 गैर आवासीय प्रशिक्षण केन्द्रों के अध्यापकों ने भाग  लिया। जिसमें उनको विभिन्न गतिविधियां जिनमें हिंदी अक्षर ज्ञान एवं गणित अंक ज्ञान  तथा अन्य प्रकार की गतिविधि द्वारा किस प्रकार शिक्षा ग्रहण की जाए। उस बारे इन अध्यापकों को जानकारी दी इस अवसर पर नवज्योति यूथ  वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक बलराम महे , सनराइज एजुकेशन सोसायटी के प्रतिनिधि अंकुर सोसायटी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।