चलोला में कांगड़ा केन्द्रीय सह‌कारी बैंक द्वारा वितीय साक्षरता शिविर आयोजित

चलोला में कांगड़ा केन्द्रीय सह‌कारी बैंक द्वारा वितीय साक्षरता शिविर आयोजित

ऊना/ सुशील पंडित : कांगड़ा केन्द्रीय सह‌कारी बैंक सीमित शाखा डेरा बाबा रुदरू बसाल द्वारा नाबार्ड के संयुक्त तत्वावधान में वितीय साक्षरता शिविर का आयोजन गावे चलोला में किया गया। शिविर की अध्यक्षता कांगड़ा केन्द्रिय सहकारी बैंक बसाल के प्रवन्धक शिव कुमार ने की।

उन्हेंने लोगे को कृषि कार्ड, यू.पी,आई, अटल पेंशन योजना, प्रधान मन्त्री फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि योजना, जन-सुरक्षा बीमा योजना, ग्राहकों के अधिकार, आन- लाईन फ्राड, आदि बारे अवगत करवाया तथा बैंक द्वारा किसानों को कृषि ऋण व अपना कार्या शुरू करने के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर बैंक की तरफ से शिव कुमार, राज कुमार ग्राम प्रधान सौरभ ठाकुर, उप प्रधान राज कुमार, ग्रामीण बरुण कुमार, रमेश चन्द, रामपाल, कमलेश कुमारी, उर्मिला देवी आदि उपस्थित थे।