हाईवे पर कार और ट्रक की भीषण भिड़ंत, 4 की मौत, कार के उड़े परखच्चे

हाईवे पर कार और ट्रक की भीषण भिड़ंत, 4 की मौत, कार के उड़े परखच्चे

भोपालः मध्यप्रदेश के बैतूल-मुलताई हाइवे में बीती रात लगभग एक बजे बड़ा सड़क हादसा हो गया। गलत साइड से जा रहे एक ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मार दी। इससे कार में बैठे 3 की मौत मौके पर ही हो गई। मरने वालों में दो महिलाएं शामिल हैं जिनमें एक गर्भवती है। टक्कर के बाद ट्रक ड्राइवर एवं क्लीनर मौके से भाग खड़े हए। पुलिस नेे ट्रक जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है। घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। गंभीर कार ड्राइवर को नागपुर रिफर किया गया था लेकिन बाद में उसने भी दम तोड़ दिया।

आधे घंटे की मशक्कत के बाद ड्राइवर को निकाला

दुर्घटना मुलताई में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास हुई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि कार पूरी तरह से पिचक गई। ड्राइवर कार में बुरी तरह फंसा हुआ था। उसे पुलिस कर्मियों की सहायता से करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद निकाला जा सका।   ट्रक ने बैतूल से मुलताई की ओर आ रही कार को सामने से टक्कर मार दी।

हादसे में जान गंवाने वाले तीन लोगों के शव मुलताई के सरकारी अस्पताल में लाए गए हैं। इनमें दो महिलाएं और एक पुरुष है। हादसे में कार चला रहे संजीवकांत भगत (48) निवासी झारखंड गंभीर घायल थे। उनकी भी मौत हो गई। वे काला आखर (इटारसी, होशंगाबाद) में सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर पदस्थ थे। दूसरे मृतक की पहचान रेलकर्मी राजकुमार सिसोदिया (32) निवासी भौरा के रूप में हुई है। मृत महिलाओं की पहचान नहीं हो पाई थी।