चैरियट एडवरटाइजिंग के राजेश जोशी को ED ने किया गिरफ्तार

चैरियट एडवरटाइजिंग के राजेश जोशी को ED ने किया गिरफ्तार

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली शराब घोटाले में ईडी ने एक और गिरफ्तारी की है। चैरियट एडवरटाइजिंग के राजेश जोशी को ईडी ने गोवा चुनाव के दौरान मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। इससे पहले ईडी ने शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के बेटे गौतम मल्होत्रा को गिरफ्तार किया था।

राजेश जोशी पर आरोप है कि उन्होंने आरोपी दिनेश अरोड़ा के जरिए गोवा चुनाव के लिए अपनी विज्ञापन कंपनी रथ विज्ञापन के माध्यम से कथित रूप से 30 करोड़ रुपये प्राप्त किए थे। दिनेश अरोड़ा आप के विजय नायर के साथ मिलकर काम कर रहे थे। ईडी ने पाया है कि यह 30 करोड़ रुपये अवैध रूप से बनाए गए थे जब दिल्ली में आप द्वारा नई आबकारी नीति लाई गई थी।

ईडी ने चार्जशीट में लगाए आरोप

ईडी ने कथित शराब घोटाले की चार्जशीट में लिखा है कि इस केस की अब तक की जांच से पता चला है कि इन फंडों का हिस्सा गोवा विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आप के चुनाव अभियान में इस्तेमाल किया गया था। ईडी ने आगे कहा कि सर्वे टीमों का हिस्सा रहे वॉलिंटियर्स को 70 लाख रुपये का नकद भुगतान किया गया था। आरोपी विजय नायर ने स्वयं अभियान से संबंधित कार्य में शामिल कुछ व्यक्तियों को नकद में भुगतान प्राप्त करने के लिए कहा था।

गौतम मल्होत्रा की भी हो चुकी गिरफ्तारी 

वहीं गौतम मल्होत्रा पर आरोप है कि वो आबकारी नीति के तहत मैन्युफैक्चरिंग कर रहे थे। इसके अलावा होलसेलर और डिस्ट्रीब्यूटर भी थे। ईडी ने कहा कि गौतम मल्होत्रा से 22 सितंबर, 26 अक्टूबर और 13 दिसंबर को अमित अरोड़ा से आमने सामने बैठकर पूछताछ  गई थी। आखिरी बार 7 फरवरी को बयान दर्ज किया गया।