कांग्रेस 10 गारंटियों को चरणबद्ध तरीके से करेगी लागू: डॉ विजय डोगरा

कांग्रेस 10 गारंटियों को चरणबद्ध तरीके से करेगी लागू: डॉ विजय डोगरा

ऊना सुशील पंडित : हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने महज 2 महीने हुए हैं अपने घोषणापत्र में दी गई 10 ग्रंटियों को चरणबद्ध तरीके से लागू करेगी कांग्रेस कि सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार यह वाक्य आज एक पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस कमेटी डॉ विजय डोगरा ने कहे। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता गण लोगों को भ्रमित करने का प्रयास ना करें जो बातें प्रतिज्ञा पत्र के माध्यम से चुनावों के दौरान कही गई हैं उन्हें सरकारी दस्तावेज बनाकर सुक्खू सरकार बेहतर ढंग से आर्थिक मजबूती के साथ लागू करेगी। प्रदेश सरकार ने ओपीएस बहाली को सिद्धांतिक मंजूरी देकर यह दर्शा दिया है की लोगों से किए गए वायदे पूरा करने का माद्दा सुक्खू सरकार रखती है। वहीं सुक्खू सरकार ने सुख आश्रय फंड गठित कर अनाथ बच्चों के मां-बाप बनकर उनके रखरखाव के लिए ऐतिहासिक फैसला मुख्यमंत्री बनने के तुरंत बाद लेकर बहुत बड़ा कदम आगे बढ़ाया है। 

डॉ विजय डोगरा ने यह दावा भी किया कि भाजपा ने सोची समझी चाल के तहत अदानी समूह के माध्यम से जो झटका प्रदेश सरकार को देने का काम किया है लोगों को अब यह ज्ञात हो रहा है कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास में यह रोड़ा अटकाने का बहुत बड़ा षड्यंत्र है। लेकिन सुक्खू सरकार ट्रक ऑपरेटर के साथ मंत्रणा कर रही है और इस मसले को जल्दी सुलझा कर जो उत्पीड़ित वर्ग है उस को बड़ी राहत देने का प्रयास कर रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आर्थिक तंगी से उबरने के लिए हर संभव प्रयास शुरू कर दिए हैं और उसी कवायद के तहत उन्होंने प्रदेश के हर प्रबुद्ध नागरिक से प्रदेश के आर्थिक हालात को सुदृढ़ करने के लिए सुझाव मांगने हेतु एक पोर्टल भी खोला है जिसके माध्यम से लोग अपने सुझाव सरकार को भेज सकते हैं।

पत्रकारों द्वारा 15 सौ रुपए महिलाओं को देने के प्रश्न का जवाब देते हुए डॉ विजय डोगरा ने कहा कि जून के पहले माह में महिलाओं को 15 सौ रुपए मिलना शुरू हो जाएंगे जिसकी रिपोर्ट कैबिनेट सब कमेटी ने मुख्यमंत्री को सौंप दी है और बड़ी जल्द कैबिनेट में जिस पर मोहर लग जाएगी। उन्होंने भाजपा नेताओं से कहा कि विपक्ष अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए बजट का इंतजार तो करें।