लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी

Congress's first list for Lok Sabha elections, Rahul Gandhi will contest from this place

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी

इस जगह से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी, पढ़े सूची

नई दिल्ली : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। अभी चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है। कांग्रेस ने सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। राहुल गांधी एक बार फिर वायनाड सीट से दावेदारी करते नजर आएंगे। वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल इस बार राजनांदगांव से चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। 


पार्टी के  महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि आज 39 उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा कर रहे हैं। इस लिस्ट में 15 लोग सामान्य वर्ग से और 24 लोग SC, ST, OBC और अल्पसंख्यक वर्ग से हैं। इसमें जांजगीर चांपा से शिवकुमार दहिया, राजनांदगांव से भूपेश बघेल, तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर, वायनाड से राहुल गांधी, बेंगलुरू ग्रामीण से डीके सुरेश दावेदारी करेंगे।

कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आने से एक दिन पहले पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी। गुरुवार को हुई इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, सचिन पायलट समेत तमाम कद्दावर नेता मौजूद थे। राहुल गांधी अभी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में व्यस्त हैं इसलिए वो कांग्रेस CEC की मीटिंग में शामिल नहीं हुए। इस बैठक के बाद ही ये लग रहा था कि कांग्रेस नेतृत्व कभी भी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है। कांग्रेस से पहले बीजेपी भी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है