चैतन्य शर्मा बोले :पेशे से वकील हूँ, झूठे आरोप लगाए तो कटघरे में करूंगा खड़ा 

चैतन्य शर्मा बोले :पेशे से वकील हूँ, झूठे आरोप लगाए तो कटघरे में करूंगा खड़ा 

ऊना/ सुशील पंडित: गगरेट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी चैतन्य शर्मा ने रविवार को अभयपुर एवम फतेहपुर में नुक्कड़ उमड़ी कार्यकर्ताओ की भीड़ देख चैतन्य शर्मा गदगद दिखे। इस दौरान आत्मविश्वास से लबरेज होकर  उन्होंने प्रदेश कांग्रेस सरकार और विरोधी पक्ष पर भी खूब हमला बोला।उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी पकौड़े बेचने वाले से उगाही का  झूठा आरोप  लगाकर उनको  बदनाम करने की कोशिश कर रहे है, लेकिन उन्हें यह भली भांति  समझ लेना चाहिए कि चैतन्य शर्मा पेशे से एक वकील भी हैं, अगर झूठे आरोप लगाने से बाज न आये तो कटघरे में भी खड़ा करूंगा।वैसे भी पकौड़ा विक्रेता खुद घोषणा कर चुका है कि हकीकत में कुछ नहीं है और  विरोधी पक्ष झूठा प्रचार कर रहा है।

चैतन्य शर्मा ने  कहा कि उनका  जीवन जनता की सेवा को समर्पित रहा है और अगर सच जानना है तो उन मरीजों से पूछो जिनकी कोरोना काल में जब साँसे उखड़ रही थीं और चैतन्य शर्मा ने उन्हें तुरंत ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाकर उनकी जान बचाई, एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया, गरीबों को मुफ्त राशन दिया, घरों को सैनिटाइज करवाया और मुश्किल घड़ी में जनता के बीच डटा रहा, जब  जुडा है और कोरोना काल में जब विरोधी पक्ष कहीं दिख नहीं रहा था।

उन्होंने कहा कि चैतन्य शर्मा पर झूठे आरोप लगाने से वोट नहीं मिलेंगे अपितु गगरेट के हित की लड़ाई लड़नी पड़ेगी और यह लड़ाई चैतन्य शर्मा ने जनता को लड़ कर दिखाई कि जब अपनी विधायकी की परवाह न करके विधानसभा में जनहित  सबसे ज्यादा प्रश्न पूछकर अपने ही सरकार को कटघरे में खड़ा किया, शायद ही इससे पूर्व कोई विधायक ऐसा कर पाया हो। चैतन्य शर्मा ने कहा कि जब केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार 400 पार के नारे को सार्थक करके प्रधान मंत्री पद की शपथ लेंगे, उस वक़्त  हिमाचल में भी सभी उपचुनावों पर भाजपा जीत का परचम लहराकर भाजपा सरकार को बनाने में अहम भूमिका निभायेंगे। इसलिए गगरेट  विस क्षेत्र में हर एक मत भाजपा के पक्ष में डाल कर केन्द्र एवम प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनाएं, ताकि देश और प्रदेश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ सके। चैतन्य शर्मा ने कहा कि 14 माह में  करोड़ो रूपये का कर्जा लेकर प्रदेश  सरकार केवल मित्रो को खुश करने में लगी रही। और राज्य की जनता त्राहि त्राहि करती रही।

उन्होंने कहा कि न तो 300 यूनिट बिजली फ्री मिली, न ही महिलाओ को 15 सौ रुपए प्रति  माह मिले , न दो रुपए प्रति  किलो गोबर खरीदा और न ही  सौ रुपए प्रति किलो दूध, फिर भी कांग्रेस सरकार   गारंटियों को पूरा करने की बात कहकर जनता को भर्मित करने का प्रयास कर रही है।चैतन्य शर्मा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार ने गगरेट में जब 14 माह तक  विकास के नाम पर मात्र झूठी घोषणाएं की, भाजपा कार्यकाल में खोले गये कार्यालयों/संस्थानों को बंद कर दिया, तब उन्होंने मजबूर होकर राज्यसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में वोट किया तभी  पैरों तले जमीन खिसकती देख तानाशाह बनी प्रदेश सरकार को महिलाओ को 1500 रूपये देने का वायदा याद आया।