केंद्र ने किसानों को दी बड़ी राहत:  अब एजेंसियों द्वारा इतने फीसदी दाने की खरीद पर नहीं लगेगा वेल्यू कट

केंद्र ने किसानों को दी बड़ी राहत:  अब एजेंसियों द्वारा इतने फीसदी दाने की खरीद पर नहीं लगेगा वेल्यू कट

चंडीगढ़ः पंजाब में मार्च में हुई बे-मौसमी बारिश के कारण फसलों का काफी नुकसान हुआ था। इस वजह से किसानों को चिंता सता रही थी कि आखिर उनकी फसल कैसे बिकेगी। पंजाब सरकार द्वारा केंद्र सरकार को लिखे गए पत्र के बाद अब किसानों के लिए राहत की खबर आई है। केंद्र ने फसल की खरीद को लेकर नियमों में थोड़ी राहत दी है। अब पंजाब में छह फीसदी तक सिकुड़े-टूटे दाने पर सीधे एजेंसियां खरीद करेंगी। इसके बाद 18 फीसदी तक वेल्यू कट के साथ राहत मिलेगी। दाने की चमक लस्टर लॉस के मामले में 10 फीसदी तक राहत दी गई है। इसके बाद 80 फीसदी तक वेल्यू कट लगेगा।  

पंजाब के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने कहा कि उनकी तरफ से इस बारे में केंद्र को लिखा गया था। उन्हें उम्मीद है कि अब फसल की खरीद में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी। किसानों को इससे फायदा होगा। खरीद एजेंसियां किसी तरह की आनकानी नहीं कर पाएंगी। इससे पहले 23 मार्च से जब बारिश शुरू हुई थी। उसके बाद पंजाब सरकार ने अपने स्तर पर स्पेशल गिरदावरी शुरू की थी। पहली बार मंत्री, विधायक व अफसर सीधे खेतों में गए थे।

इसमें सामने आया था कि फसल को काफी नुकसान हुआ है। दाना काला पड़ गया है। ऐसे में खरीद प्रभावित होगी, किसानों को नुकसान होगा। इसके बाद पंजाब सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा था। साथ ही मांग की थी कि केंद्र की टीमें पंजाब भेजी जाए। साथ ही फसल को हुए नुकसान का सही आंकलन किया जाए। इसके बाद टीमों ने पंजाब के 12 जिलों का दौरा किया। साथ ही जिन एरिया में फसल मंडी में नहीं आई थी वहां पर टीमें खेतों में गई। इस दौरान कुल 165 सैंपल लिए गए। इसके बाद टीम ने अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को दी। इसी रिपोर्ट के आधार यह सारी कार्रवाई हुई है।