भाजपा विधायक की शिवसेना नेता पर गोलियां चलाने की CCTV आई सामने

भाजपा विधायक की शिवसेना नेता पर गोलियां चलाने की CCTV आई सामने

महाराष्ट्रः उल्हासनगर में शुक्रवार देर रात बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़ ने कथित तौर पर शिवसेना नेता महेश गायकवाड़ को पुलिस स्टेशन में गोलियां मार दी। गोलीबारी हिल लाइन पुलिस स्टेशन में एक वरिष्ठ पुलिसकर्मी के केबिन के अंदर हुई जहां दोनों नेता और उनके समर्थक लंबे समय से चले आ रहे जमीन पर शिकायत दर्ज कराने के लिए जमा हुए थे। वहीं इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि सभी लोग वहां पर बैठे हुए नजर आ रहे है। इस दौरान भाजपा नेता आता है और बैठे हुए लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर देता है। इस दौरान वहां बैठे हुए शिवसेना नेता सहित सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए भागते हुए दिखाई दे रहे है।

वहीं गोलियों की आवाज सुनकर पुलिस कर्मी कैबिन में आता है। इस दौरान भाजपा नेता एक व्यक्ति को काबू कर लेता और उसकी जमकर पिटाई करना शुरू कर देता है। वहीं पुलिसकर्मी दोनों पक्षों को छुड़ा रहा होता है। इस दौरान अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग रहे शिवसेना के कार्यकर्ताओं को काबू कर लिया और मारपीट करनी शुरू कर दी। इस घटना में महेश गायकवाड़ गंभीर रूप से घायल हो गए और पाटिल को भी गोली लगी। जिन्हें तुरन्त एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाजा करवाया जा रहा है। मामले को लेकर जांच की जा रही है। वहीं उल्हासनगर फायरिंग की घटना पर शिवसेना (यूबीटी) नेता आनंद दुबे ने सवाल खड़े किए। उन्होंने बताया कि यह फायरिंग पुलिस स्टेशन के अंदर हुई है, जिसने गोली चलाई वह बीजेपी विधायक गणपत गायकवाड़ थे, जिस पर गोली चली वह शिवसेना (शिंदे) गुट के नेता महेश गायकवाड़ है।