जिला में कांग्रेस की राजनीति का एकमात्र आधार बल्क ड्रग पार्क: भाजपा 

जिला में कांग्रेस की राजनीति का एकमात्र आधार बल्क ड्रग पार्क: भाजपा 

ऊना/ सुशील पंडित : भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, महामंत्री श्याम मिन्हास, पहु लाल भारद्वाज, विनय शर्मा, बलविंद्र गोलडी, धर्मिन्दर राणा, हरपाल सिंह,सतपाल सिंह, कुलदीप सिंह, गुलविंदर गोलडी और अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने बल्क ड्रग पार्क को लेकर कांग्रेस द्वारा की जा रही बयानबाजी को हास्यास्पद करार दिया है। उन्होंने कहा कि आज जिला में कांग्रेस की राजनीति का एकमात्र आधार बल्क ड्रग पार्क है। लेकिन जनता जानती है कि यह बल्क ड्रग पाक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश को दिया है इसमें कांग्रेस के किसी नेता का कोई योगदान नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रदेश की कांग्रेस सरकार विफल हुई है, कांग्रेस के लोग जनता से मुंह छुपाते फिर रहे हैं।

भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस को याद करना चाहिए कि इसी बल्क ड्रग पार्क को लेकर उन्होंने किस तरह मजाक उड़ाया था, यहां तक कि इसे रोकने के लिए हाईकोर्ट तक का दरवाजा खटखटाने में भी कांग्रेसी पीछे नहीं रहे। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेसी बल्क ड्रग पार्क को जिला का भविष्य बता रहे हैं, लेकिन कभी यही कांग्रेसी इस बल्क ड्रग पार्क को रोकने के लिए तरह-तरह के बयान देते थे। यहां से भालूओं के उजड़ने की बेतुकी बात कहते नहीं थकते थे। उन्होंने कहा कि बल्क ड्रग पार्क को लेकर हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी अब जनता को गुमराह करने में लगे हैं। लेकिन केंद्र सरकार ने इस बल्क ड्रग पार्क को हिमाचल के लिए घोषित ही नहीं किया, अपितु उसके लिए बजट की पहली किस्त भी जारी की है। भाजपा के नेताओं ने कहा कि उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का बल्क ड्रग पार्क के निर्माण में कोई योगदान कभी भी नहीं रहा। लेकिन अब बल्क ड्रग पार्क ही उनकी राजनीति का एकमात्र आधार बचा है। कांग्रेस सरकार की गुटबाजी में जिस तरह मुकेश अग्निहोत्री को हाशिए पर धकेला गया है, मुकेश अपनी राजनीतिक जमीन को बचाने के लिए अब बल्क ड्रग पार्क का श्रेय लेने के असफल प्रयास करने में जुटे हैं।