बड़ी खबर : इंटेलिजेंस ने अमृतपाल सिंह को लेकर किया खुलासा

बड़ी खबर : इंटेलिजेंस ने अमृतपाल सिंह को लेकर किया खुलासा

प्राइवेट आर्मी को ट्रेनिंग देने के लिए पाकिस्तान से मंगाई थीं 6 AK-47 और 2 AK-56 

चंडीगढ़ : अमृतपाल सिंह को ढूंढने के लिए 8 राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं इस मामले में पटियाला में अमृतपाल को पनाह देने वाली महिला को अरेस्ट किया गया है। अमृतपाल सिंह की तलाश के लिए नेपाल बॉर्डर पर वांटेड के पोस्टर भी लगा दिए गए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल की आखिरी लोकेशन उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में मिली है। महाराजगंज में यूपी से नेपाल बॉर्डर सटा हुआ है।

नहीं अब अमृत शपाल सिंह एक नया खुलासा हुआ है। पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस सोर्सेज ने बताया कि अपनी प्राइवेट आर्मी को ट्रेनिंग देने के लिए अमृतपाल ने पाकिस्तान से 6 AK-47 और 2 AK-56 मंगाई थीं। हथियार जम्मू-कश्मीर के रास्ते पंजाब पहुंचने थे। अमृतपाल अपनी प्राइवेट आर्मी आनंदपुर खालसा फौज (AKF) और अमृतपाल टाइगर फोर्स (ATF) को इसकी ट्रेनिंग देना चाहता था। इसके लिए वह पाकिस्तान के रिटायर्ड मेजर के संपर्क में था ।