भुट्टो ने 20 छात्रों की फीस भरी

भुट्टो ने 20 छात्रों की फीस भरी

मिलकर बनाएंगे समाज को नशा मुक्त : देवेंद्र भुट्टो


ऊना/सुशील पंडित : कुटलैहड़ के विधायक देवेंद्र भुट्टो रविवार को शिवालिक स्कूल तनोह के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्यअतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि युवा अगर ठान ले तो समाज को नशामुक्त बनाया जा सकता है। उन्होंने स्कूल के 20 छात्रों की फीस के लिए स्कूल प्रबंधन को 25000 रूपए दान किए। भुट्टो ने कहा कि कुटलैहड़ का समग्र विकास ही हमारी प्राथमिकता है। हम घर घर जाकर सरकारी योजनाओं को प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मौजूदा सरकार पूरी ईमानदारी के साथ कार्य कर रही है। भुट्टो ने कहा कि पिछले दिनों ही कुटलैहड़ के अंदरोली में कार्यक्रम के दौरान राज्य पर्यटन बोर्ड के चेयरमैन आरएस बाली ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दस करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है।


जरूरतमंद परिवारों के करीब तीन सौ परिवारों के बच्चों को पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जा चुकी है। भुट्टो ने कहा कि आज समाज में नशे के सौदागर युवा पीड़ी को बर्बाद करने में लगे हुए हैं। राज्य सरकार हर रोज नशे के कारोबारियों पर प्रहार कर रही है। आरोपी पकड़े जा रहे हैं। लेकिन नशे के विरुद्ध युद्ध के समाज के सहयोग बिना जीतना मुश्किल है। इसलिए हम सब मिलकर नशे के खिलाफ लड़ाई जीत लेंगे। मौके पर जिला पार्षद सदस्य सत्या देवी, कुटलैहड़ एक्स सर्विस मैन के अध्यक्ष केवल कृष्ण, डॉ किशोरी लाल शर्मा, अनिता देवी, शशि बाला के अलावा स्कूल स्टाफ एवम अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।