हिमोत्कर्ष महिला प्रशिक्षण संस्थान ऊना में ब्यूटीशियन हॉबी कोर्स शुरु

हिमोत्कर्ष महिला प्रशिक्षण संस्थान ऊना में ब्यूटीशियन हॉबी कोर्स शुरु

ऊना/ सुशील पंडित : संयुक्ता चौधरी हिमोत्कर्ष महिला प्रशिक्षण संस्थान ऊना में ब्यूटीशियन हॉबी कोर्स शुरु किया गया है। इसके लिए 20 सीटे निधारित की गई है। ब्यूटीशियन कोर्स के लिए 30 मई तक एडमिशन प्रक्रिया चलेगी। इच्छुक छात्राएं संस्थान में आकर दाखिला ले सकती है। यह जानकारी संस्थान के प्राचार्य नरेश सैनी ने दी। उन्होंने बताया कि संस्थान में कटिंग टेलरिंग, ड्रैस डिजाईनिंग व कम्प्यूटर कोर्स पहले से ही चल रहे है। अब ब्यूटीशियन कोर्स करवाने का निर्णय लिया गया है। संस्थान में 20 सीटों के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरु हो गई है।

उन्होंने बताया कि पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर एडमिशन की जाएगी। ब्यूटीशियन कोर्स के लिए तीन माह, छह माह के हॉबी कोर्स व एक वर्ष का सर्टिफिकेट कोर्स करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि रोटरी गली ऊना में वर्ष 1985 से महिलाओं के लिए यह संस्थान चल रहा है। जिसमें कटिंग, टेलरिंग, ड्रेस मेकिंग, फैशन डिजाईनिंग, कम्प्यूटर के हॉबी कोर्सिज में बच्चों को व्यावसायिक व तकनीकी शिक्षा प्रदान की जा रही है। अभी तक करीब चार हजार छात्राएं यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार में स्थापित होकर आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर बन अपने परिवारों के लिए सहायक बन पाई है। उन्होंने कहा कि संस्थान में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश दिया जा रहा है। इच्छुक छात्राएं किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक रोटरी गली कार्यालय में प्रवेश संबंधी जानकारी हासिल कर सकती है।