पंजाब सरकार को BBMB ने जारी किया अलर्ट, कल खुलेंगे नंगल डैम के गेट, सतलुज दरिया सहित यहां हो सकती है समस्या

पंजाब सरकार को BBMB ने जारी किया अलर्ट, कल खुलेंगे नंगल डैम के गेट, सतलुज दरिया सहित यहां हो सकती है समस्या

चंडीगढ़ः हिमाचल के ऊपरी क्षेत्रों में लगातार भारी बारिश हो रही है। जिसके कारण पंजाब के लिए संकट की स्थिति बनी हुई है। हालांकि इस बाढ़ से निपटने के लिए पंजाब सरकार बचाव के लिए दिन-रात राहत कार्यों में जुटी है। लेकिन अब सूचना मिली है कि नंगल डैम के गेट खोले जाने की तैयारी की जा रही है। इससे सतलुज दरिया के अलावा अन्य खड्‌ड और नीचे क्षेत्रों में समस्या खड़ी होगी। भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) द्वारा पंजाब सरकार की संबंधित अथॉरिटी को भेजे गए एक संदेश में कहा गया है कि भाखड़ा में जलस्तर बढ़ने के कारण नंगल डैम में पानी छोड़ा गया। लेकिन डैम में पानी अधिक होने से 13 जुलाई को इसके गेट भी खोलने पड़ेंगे।

BBMB द्वारा भेजे संदेश में कहा कि भाखड़ा से मौजूदा रिलीज 19 हजार क्यूसेक है। अधिक आवक को देखते हुए 16 हजार क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ने का फैसला किया गया है। अब 13 जुलाई को टरबाइन के जरिए भाखड़ा से 10 घंटे में कुल 35 हजार क्यूसेक पानी रिलीज किया जाएगा। इससे सतलुज दरिया में नंगल डैम से नीचे की ओर पानी छोड़ा जाना चाहिए और लगभग 20 हजार क्यूसेक (NGT) के 640 क्यूसेक समेत इसे चरणों में बढ़ाया जाएगा।