विवादों में घिरा Arjun Valley गाना, जालंधर के सिंगर ने किया केस, देखें वीडियो

विवादों में घिरा Arjun Valley गाना, जालंधर के सिंगर ने किया केस, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: एनिमल फिल्म का चर्चित गाना Arjun Valley विवादों में घिर गया है। दरअसल, इस गाने को लेकर जालंधर के गायक गुरमीत सिंह मीत ने 8 साल पहले गाया था। इस गाने को लेकर जालंधर के गायक ने केस दायर किया है। मामले की जानकारी देते हुए गायक गुरमीत ने कहा कि 2015 में उनकी आवाज में अर्जुन वेली गाना रिकॉर्ड हुआ था। गुरमीत ने कहा कि उसके राइट्स भी उसके पास मौजूद है। यह गाना बापू देव थरिकया जी ने लिखा है। जो कि के एंट्रटेस बैनर के जरिए यह गाना रिलीज हुआ था। जिसे मनु रिषी ने इसका म्यूजिक किया था। लखविंदर परमिंदर ने इसका वीडियो जालंधर के कॉलेज में किया था। गुरमीत ने कहा कि एनिमल फिल्म में फरमाए गए चर्चित गाने को लेकर कहा कि अर्जुन वेली एक करैक्टर है, उसे गाया जा सकता था।

उन्होंने कहा कि उसके गाने के बोल अलग होने चाहिए थे। उक्त गाने की लाइनों की हूबहू कॉपी नहीं होनी चाहिए थी। इस मामले को लेकर गायक ने कहा कि एनिमल फिल्म में गाये गए गानें को लेकर उन्होंने कानूनी कार्रवाई कर दी है। उन्होंने 4 दिन पहले इसका कोर्ट के जरिए नोटिस निकाल दिया था। लेकिन इस मामले को लेकर अभी तक कोई रिप्लाई नहीं आया। उन्होंने कहा कि अब वह इंतजार कर रहे है कि इस गाने को लेकर दूसरा पक्ष उनके साथ बैठकर बातचीत करना चाहता है या कानूनी लड़ाई लड़ाई लड़ना चाहता है।

उन्होंने कहा कि इस गाने के उनके पास सारे सबूत मौजूद है। गायक ने कहा कि 2015 में देव साहिब ने इसके फुल राइट्स दी हुई है और खुद वह गाने को प्रमोट कर रहे है। उन्होंने कहा कि आज के गाने को लेकर उनकी दूसरे पक्ष से मांग है कि वह इस गाने को लेकर गाने के आगे देव साहिब के नाम का इस्तेमाल करें और वह हमारी कंपनी के साथ बैठकर इस गाने को लेकर बातचीत करें।