महाविद्यालय ऊना में व्यवसायिक पाठ्यक्रम नामांकन के लिए 20 मई से आवेदन शुरू

महाविद्यालय ऊना में व्यवसायिक पाठ्यक्रम नामांकन के लिए 20 मई से आवेदन शुरू
ऊना/ सुशील पंडित : राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना के अंतर्गत व्यवसायिक पाठ्यक्रम बीबीए, बीसीए व पीजीडीसीए के सत्र 2024-25 में नामांकन के लिए 20 मई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती (डॉ.) मीता शर्मा ने बताया कि बीबीए व बीसीए कोर्स में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन की सुविधा दी गई है। उक्त कोर्स में दाखिला लेने हेतु महाविद्यालय की वेबसाइट http://govtpgcollegeuna.in पर आनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। बीबीए व बीसीए कोर्स हेतु रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 13 जुलाई, 2024 निर्धारित की गई है। प्रवेश मेरिट के आधार पर किया जाएगा। 

एक वर्षीय पीजीडीसीए कोर्स में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों को भी महाविद्यालय की वेबसाइट पर आनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है‌। पीजीडीसीए कोर्स हेतु रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 30 मई, 2024 तक ही चलेगी‌। उक्त कोर्स में दाखिला लेने वाले विद्यार्थी को किसी भी संकाय में स्नातक होना चाहिए। सामान्य वर्ग का विद्यार्थी 50 प्रतिशत अंक और एससी, एसटी के विद्यार्थी 45 प्रतिशत अंक हासिल कर स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।