चंडीगढ़ PGI में एक और इंजेक्शन के सैंपल फेल

चंडीगढ़ PGI में एक और इंजेक्शन के सैंपल फेल

पहले भी एक इंजेक्शन से 5 मरीजों की हुई थी मौत

चंडीगढ़: पीजीआई चंडीगढ़ में प्रोपोफाल इंजेक्शन लगाने से 5 मरीजों की मौत मामला अभी ठंडा ही नहीं हुआ है कि एक और कंपनी के इंजेक्शन का सैंपल फेल हो गया। यह इंजेक्शन भी प्रोपोफाल इंजेक्शन की तरह एनिस्थिया टीका है, जो मरीजों को सर्जरी से पहले बेहोशी के लिए लगाया जाता है। मुंबई की कंपनी का एनिस्थिसिया ड्रग नीओन इंजेक्शन का सैंपल जांच में फेल हुआ है। वहीं प्रोपोफाल इंजेक्शन से 5 मरीजों की मौत मामले में अब चंडीगढ़ प्रशासन को कंपनी के निर्माता, होलसेलर और डिस्ट्रिब्यूटर पर एफआइआर दर्ज करने को प्रशासनिक कार्रवाई के लिए सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल आर्गेनाइजेशन की तरफ से कहा गया है। बता दें इस पूरे मामले में अब नया पहलु सामने आया है, अब मुंबई की नीओन लैब में बनने वाले प्रोपोफाल ड्रग्स नीओरोफ का सैंपल फेल पाया गया है। इस इंजेक्शन के मानक भी अपने मापदंडों पर खरे नहीं पाए गए हैं।पीजीआइ डिप्टी डायरेक्टर कुमार गौरव धवन ने बताया कि प्रोपोफाल इंजेक्शन की लैब रिपोर्ट फेल आने के बाद आगे की कार्रवाई के लिए एक रिपोर्ट बनाकर यूटी स्वास्थ्य निदेशक डा. सुमन सिंह को भेजी गई है, क्योंकि इस पूरे घटनाक्रम में सबसे पहले यूटी प्रशासन ने प्रोपोफाल इंजेक्शन मामले में 27 सितंबर को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी।
पीजीआई डिप्टी डायरेक्टर ने कहा कि उन्होंने इस इंजेक्शन की लैब रिपोर्ट फेल होने पर एक पूरी रिपोर्ट बनाकर यूटी स्वास्थ्य विभाग को इसलिए भेजी है ताकि रिपोर्ट पर प्रशासन चाहे तो अपना पक्ष रख सकता है, उसके बाद इंजेक्शन निर्माता कंपनी व अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की जा सके। पीजीआई की लगभग सभी मेडिकल शाप पर मुंबई की नीओन लैब की ओर से बनाई जाने वाली एनिस्थिसिया ड्रग नीओरोफ इंजेक्शन मिलता था। सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल आर्गेनाइजेशन के पास सबसे पहले नीओरोफ इंजेक्शन के लैब टेस्ट फेल होने की रिपोर्ट सामने आई थी, जिसके बाद सीडीएससीओ की ओर से इस मामले में इस इंजेक्शन के सैंपल मार्केट से स्टाक में वापस लाने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है।