अमृतकाल महाकुंभ देश के 5 हज़ार स्थानों पर आयोजित किया जाएगा: अजय चौहान

अमृतकाल महाकुंभ देश के 5 हज़ार स्थानों पर आयोजित किया जाएगा: अजय चौहान
ऊना/ सुशील पंडित: अमृतकाल की अमृत पीढ़ी का सबसे बड़ा महाकुंभ आगामी 25 जनवरी को होने जा रहा है । यह महाकुंभ देश के 5 हज़ार स्थानों पर एक साथ आयोजित किया जाएगा जिसमें देश भर के 50 लाख नमो युवा मतदाता हिस्सा लेंगे।भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता अधिवक्ता अजय चौहान ने यहाँ एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि अमृतकाल की अमृत पीढ़ी का यह सबसे बड़ा महाकुंभ होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा पूरे देश के साथ साथ यह हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत आने वाले 74 मण्डलों में भी इस नव युवा सम्मेलनों को आयोजित करेगा। जिसमें प्रत्येक मण्डल में एक हज़ार नव युवा मतदाता हिस्सा लेंगे ।अजय चौहान ने बताया कि इस नव युवा महासम्मेलन में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के नव युवा मतदाताओं के साथ सीधा संवाद करते हुए संबोधित करेंगे। चौहान ने बताया कि यह सम्मेलन 2024 में होने वाले लोकसभा के चुनावों को मद्देनज़र रखते हुए आयोजित की जा रही है ताकि पूरे देश के अंदर नरेंद्र मोदी की लहर युवाओं के जोश के साथ चले । यह किसी भी देश के इतिहास में पहली बार होगा कि देश का प्रधानमंत्री फर्स्ट टाइम वोटर से इतनी भारी संख्या में संवाद करेगा तथा उनको वोट का महत्व एवं देश के विकास के लिए वोट के रूप में आहुति डालने के लिए प्रेरित करेंगे ।अजय चौहान ने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा भी इस अभियान के तहत प्रदेश के अंदर पाँच लाख नये मतदाताओं को जोड़ेगा । नव मतदाता युवा सम्मेलन युवाओं के बीच शंखनाद होगा और देश एवं प्रदेश की युवा शक्ति इस महाकुंभ में बढ़ चढ़ कर भाग लेगी तथा नरेन्द्र मोदी को हैट्रिक के साथ तीसरी बार पुनः देश का प्रधानमंत्री बनाएगी ।