व्रत वाला आटा खाने से एक ही परिवार के 4 लोग बीमार

व्रत वाला आटा खाने से एक ही परिवार के 4 लोग बीमार

हापुड़ : कोटला मेवतियान में कुट्टू खाने से एक ही परिवार के चार लोग बीमार हो गए। रातभर उल्टियां लगने से उनकी हालत गंभीर हो गई, जिसमें दो बेहोश भी हुए। वहीं, सीएचसी और जिला अस्पताल में ऐसे आठ और मरीजों का उपचार किया गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग की अनदेखी से ही इस तरह का कुट्टू बिक रहा है।नवरात्र में उपवास रखने वाले श्रद्धालु कुट्टू के आटे से बनी चीजें ही खाते हैं। अचानक मांग बढ़ने से बाजार में मिलावटी और घटिया किस्म का कुट्टू बिक्री हो रहा है।

शुक्रवार रात में कोटला मेवतियान निवासी राहुल, अंजलि, आकाश, रोहित ने कुट्टू से बनी चीजें खाई। कुछ ही देर में उन्हें उल्टियां लगनी शुरू हो गई। रात में हालत ज्यादा बिगड़ने लगी, इस पर स्थानीय चिकित्सक को घर बुलाया गया। जहां उसने इलाज शुरू किया। रोहित को रात में ही आराम लग गया। लेकिन बाकी तीनों की सेहत अभी भी खराब है। इसके अलावा पिछले पांच दिनों में सीएचसी और जिला अस्पताल में भी आठ मरीजों का उपचार कराया गया है, इन मरीजों की हालत भी कुट्टू से बनी चीजे खाने से बिगड़ी थी।