बैंकों में आज से बदलें जाएंगे 2000 के नोट, जान लें यह अहम बातें

बैंकों में आज से बदलें जाएंगे 2000 के नोट, जान लें यह अहम बातें

नई दिल्ली: 19 मई 2023 को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बड़ा फैसला लेते हुए 2000 रुपये के नोट को सर्कुलेशन से बाहर करने का फैसला किया। आरबीआई के फैसले के बाद लोगों में हलचल मच गई। एक बार फिर से लोगों को साल 2016 के नोटबंदी की याद आने लगी। हालांकि इस बार ऐसी स्थिति बनती नहीं दिख रही है। इस बार नोटबंदी में बैंकों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें दिखने की उम्मीद नहीं है। आरबीआई ने लोगों को 2000 रुपये के नोट बदलवाने के लिए 4 महीने का वक्त दिया है। आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक लोग 23 मई 2023 से यानी आज से लेकर 30 सितंबर 2023 तक 2000 रुपये के नोट बैंक में जाकर बदल सकेंगे या फिर अपने बैंक खाते में जमा कर सकेंगे।

आरबीआई ने नोट बदलने के लिए बैंकों को दिशानिर्देश जारी किया है। बैंकों को इसके लिए खास इंतजाम करने का आदेश दिया है। लोगों को कम से कम परेशानी हो और वो आसानी से अपने नोट बदल या जमा कर सकें, इसलिए बैंकों को पर्याप्त तैयारी करने का आदेश दिया गया है। आरबीआई ने निर्देश के मुताबिक कोई भी व्यक्ति किसी भी बैंक की किसी भी शाखा में जाकर तय सीमा के भीतर 2000 रुपये के नोट को बदला सकता है। अगर आपके पास भी 2000 रुपये के नोट हैं और आप उसे बदलवाने जा रहे हैं तो आपके पास 30 सितंबर तक का वक्त है। बैंक जाने से पहले आप कुछ जरूरी बातों को जरूर जान लें।

जान लें यह अहम बातें 

  • आरबीआई ने अपने आदेश में स्पष्ट कहा है कि 2000 रुपये के नोट को सिर्फ सर्कुलेशन से बाहर किया जा रहा है। नोट पूरी तरह से वैध है। आप इन नोटों को इस्तेमाल खरीदारी में, लेनदेन में जहां चाहे वहां कर सकते हैं। इसे लेने से कोई इनकार नहीं कर सकता है।
  • जिनके पास भी 2000 रुपये का नोट है वो बैंक जाकर इसे बदलवा सकते हैं। आप 23 मई 2023 यानी आज से किसी भी बैंक में एक बार में 20,000 रुपये तक यानी 2000 के 10 नोट बदल सकते हैं ।
  • नहीं। 2,000 रुपये का नोट बदलवाने का कोई पैसा नहीं लगेगा। बैंक जाकर आप बिना किसी चार्ज के आसानी से नोट बदलवा सकते हैं। बैंक के कर्मचारी या अधिकारी आपने कोई शुल्क नहीं मांग सकते हैं। बैंक ने नोट बदलने की सर्विस को पूरी तरह से निशुल्क रखा है।
  • जिनके पास अपना बैंक अकाउंट नहीं है, वो भी 2000 का नोट बदल सकते हैं। आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि नोट बदलने के लिए बैंक खाते की जरूरत नहीं है। 2000 के 10 नोट आप किसी भी बैंक शाखा में जाकर बदल सकते हैं। आप किसी बैंक में जाकर नोट बदल सकते हैं।
  • जनता बैंक ब्रांचों में जाकर इन नोटों को अपने खातों में जमा करा सकती है। इसके अलावा वे इन्हें दूसरे नोटों से बदलवा भी सकती है। यह सुविधा बैंकों में 30 सितंबर, 2023 तक रहेगी। यह सुविधा आरबीआई के 19 रीजनल ऑफिसों में भी रहेगी।
  • आरबीआई ने 2 हजार का नोट बदलने की सीमा तय की है। आरबीआई के दिशानिर्देश के मुताबिक आप एक बार में सिर्फ 20,000 रुपये तक ही बदलवाए जा सकते हैं।
  • आप अगर 2 हजार का नोट अपने बैंक खाते में जमा करते हैं तो इसके लिए कोई सीमा नहीं है। आप जितना चाहे उतना अपने बैंक खाते में जमा कर सकते हैं। बैंकिंग डिपॉजिट नियम के तहत 50 हजार से अधिक जमा पर आपको अपना पैन -आधार कार्ड दिखाना होगा।
  • आप 23 मई 2023 से बैंक के वर्किंग टाइम के बीच बैंक जाकर कभी भी अपना नोट बदलवा सकते हैं। बैंक जाने से पहले बैंक की छुट्टी आदि की डिटेल चेक कर लें। आप 30 सितंबर तक 2 हजार के नोट जमा और बदलवा सकते हैं।
  • नहीं, आपके पास बैंक अकाउंट ना हो, तो भी आप बैंक ब्रांच में जाकर 2,000 रुपये का नोट बदलवा सकते हैं। आप किसी भी बैंक में जाकर 2000 रुपये का नोट बदलवा सकते हैं। अगर आप बैंक खाते में जाम करते हैं तो फिर आपको अपने बैंक की शाखा में ही जाना होगा।
  • आप बिना किसी प्रतिबंध के अकाउंट में पैसा जमा कर सकते हैं। 2,000 रुपये के नोट को बैंक खाते में जमा कराया जा सकता है। जमा कराने के बाद आप एटीएम से नकदी निकलवा सकते हैं।
  • बैंक आपको 2000 रुपये का नोट बदलने या जमा करने से मना नहीं कर सकता है। अगर आपको बैंक इस नोट को लेने से या जमा करने से इनकरा करता है तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं । आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि नोट अभी चलन में है। ऐसे में अगर कोई इस नोट को लेने से इनकार करता है तो इसके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।
  • एसबीआई समेत कई बैंकों ने कहा है कि 2000 रुपये का नोट बदलवाने के लिए लोगों को कोई फॉर्म या स्लिप नहीं भरना होगा। लोग बैंक जाकर इसे बदलवा सकते हैं।
  • एसबीआई ने स्पष्ट किया है कि नोट बदलाने के लिए लोगों को आईडी प्रूफ दिखाने के जरूरत नहीं होगी। हालांकि कई बैंकों ने उन ग्राहकों के लिए आईडी का क्लॉज रखा है, जिनका खाता उस बैंक में नहीं है। केनरा बैंक, एचडीएफसी बैंक , ग्रामीण बैंक उन ग्राहकों से 2 हजार के नोट बदलने के बदले आईडी मांग सकता है, जिनका बैंक अकाउंट उनके बैंक में नहीं है।
  • आरबीआई ने बताया कि दो हजार रुपये के नोटों को आरबीआई एक्ट 1934 के सेक्शन 24 (1) के तहत लाया गया था। इन नोटों को नवंबर 2016 में लाया गया था। 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों के बंद होने के बाद करेंसी रिक्वायरमेंट के चलते इन नोटों को लाया गया था।दो हजार रुपये का नोट लाने का उद्देश्य दूसरे नोट (500, 200, 100 के नए नोट) पर्याप्त मात्रा में बाजार में आने के बाद खत्म हो गया था। इसलिए 2,000 रुपये के बैंकनोट्स की प्रिंटिंग 2018-19 में बंद कर दी गई थीं।
  • हां। आरबीआई ने कहा है कि 2,000 रुपये के बैंकनोट लीगल टेंडर बने रहेंगे।
  • हां। जनता 2,000 रुपये के नोटों को लेनदेन में प्रयोग करती रह सकती है। जनता इन्हें पेमेंट के रूप में ले भी सकती है। हालांकि, आरबीआई ने जनता को 30 सितंबर 2023 तक इन नोटों को बैंकों में जमा कराने या बदलवाने के लिए प्रोत्साहित किया है।
  • जो लोग 30 सितंबर 2023 तक 2000 के नोटों को जमा नहीं करवा सकेंगे, उन्हें आरबीआई के दफ्तर में जाकर इसे बदलवाना होगा। हालांकि आरबीआई ने इस बारे में कोई दिशा निर्देश नहीं दिया है।
  • RBI ने इसके लिए पर्याप्त समय दिया है। आप 4 महीने के भीतर यानी 30 सितंबर तक अपनी सुविधा के मुताबिक इसे जमा कर सकते हैं या बदल सकते हैं।
  • बैंकों ने बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए खास व्यवस्था की है। बैंकों को इसके लिए खास इंतजाम करने का निर्देश मिला है।
  • 2000 का नोट बदलने या जमा करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर है।