नशीली गोलियों समेत युवक गिरफ्तार

नशीली गोलियों समेत युवक गिरफ्तार

जालंधर/वरुण: जालंधर में देहात पुलिस ने एक युवक को नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार कर किया है। गिरफ्तार किया गया युवक पेशेवर अपराधी है। पकड़े गए नशा तस्कर पर पहले भी चोरी का एक और नशा तस्करी के पांच मामले पुलिस थाना लांबड़ा और मकसूदां में दर्ज हैं। इस बार भी यह नशीली गोलियों की सप्लाई किसी को देने जा रहा था कि रास्ते में पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

सब डिवीजन करतारपुर के डीएसपी सुरिंद्रपाल धोगड़ी ने बताया कि पुलिस थाना लांबड़ा का स्टाफ सब इंस्पेक्टर जीत सिंह के नेतृत्व में रोजाना की तरह लांबड़ा से वडाला की तरफ गश्त पर था। वड़ाला के पास जब पुलिस पार्टी गांव बाजड़ां की तरफ मुड़ी तो उन्हें सामने से एक युवक आता हुआ दिखाई दिया।

गश्त पर निकली पुलिस पार्टी को देखकर युवक ने पीछे मुड़कर एकदम भागना शुरू कर दिया। उसने अपने हाथ में एक काले रंग का लिफाफा भी पकड़ा हुआ था। भागते समय इसने लिफाफा भी फेंक दिया और भागता रहा। पुलिस को इस पर शक हुआ कि कोई अराजक तत्व है जो पुलिस को देखकर भाग रहा है।

पुलिस ने युवक का पीछा कर दबोचा

इस पर पुलिस ने युवक का पीछा शुरू कर दिया और उसे धर दबोचा। जो लिफाफा युवक ने फेंका था वह भी रिकवर कर लिया। जब लिफाफे को खोलकर देखा तो उसमें नशीली गोलियां थी। लिफाफे में से पचास नशीली गोलियां पुलिस को मिली। पकड़ने के बाद जब उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम हरप्रीत लाल उर्फ हैप्पी निवासी गांव मलको (लांबड़ा, जालंधर) बताया।

वह खुद नशे का आदी है

हालांकि युवक ने कहा कि वह खुद नशे का आदी है और अपने लिए नशीली गोलियां खरीद कर लाया था, लेकिन पुलिस के शक है कि नशे की गोलियां किसी को सप्लाई करने के लिए जा रहा था। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि युवक से पूछताछ की जा रही है कि वह कहां से गोलियां लेकर आया था और कहां पर देने के लिए जा रहा था।