भिण्ड : मध्यप्रदेश के भिण्ड में एक युवक ने माँ द्वारा पबजी गेम खेलने से मना करने पर अपने घर के एक कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी है। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि भिंड के वार्ड नम्बर 39 के श्रीवास नगर का निवासी अन्नू श्रीवास (15) कल दोपहर से लगातार मोबाइल पर पबजी गेम खेल रहा था। इस पर मां विमला देवी ने उसको डांटते हुए कहा कि दिनभर मोबाइल पर गेम खेलता रहता है।
मोबाइल बंद कर अलग रख दो। मां की डांट के बाद युवक मोबाइल लेकर कमरे में चला गया। वहां कुछ देर मोबाइल चलाया और इसके बाद कमरे में रखी एक साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इससे पहले 13 जून को आंध्र प्रदेश के मछलीपत्तनम में एक मामला सामने आया जहां 15 साल के बच्चे ने गेम में मिली हार से परेशान होकर सुसाइड कर लिया था। जानकारी के अनुसार, 15 साल का टीनएजर PUBG गेम खेलने का आदी था। गेम में मिली हार के बाद उसे कजन के द्वारा चिढ़ाया गया, जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाने का फैसला किया।