वीरेंद्र कंवर ऊना जिला के तीन दिवसीय प्रवास पर

वीरेंद्र कंवर ऊना जिला के तीन दिवसीय प्रवास पर

ऊना/सुशील पंडित: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर बुधवार को 10.30 बजे जिला परिषद हॉल ऊना में सुपर 50 बैच 2022-24 शुभारंभ अवसर पर मुख्यातिथि होंगे। तदपश्चात दोपहर 12.30 बजे मिल्क प्रोसैसिंग प्लांट झलेड़ा में दुग्ध उत्पादकों के लिए आयोजित होने वाली ट्रेनिंग में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर सायं 4 बजे उपनिदेशक पशु पालन विभाग ऊना में निर्मित सभागार का शुभारंभ करेंगे।

उन्होंने बताया कि वीरेंद्र कंवर 8 सितंबर को प्रातः 11 बजे भलेटी से भुगडियां तक बने सम्पर्क मार्ग का लोकार्पण करेंगे। इसके उपरांत भुगडियां से शिव मंदिर सम्पर्क मार्ग, जाखोला में सामुदायिक केंद्र व मुख्य सड़क से निचली डोहगी सम्पर्क मार्ग का शिलान्यास करेंगे। वीरेंद्र कंवर 9 सितंबर को प्रातः 11 बजे रावमापा धमांदरी में जिला स्तरीय अंडर 14 गर्ल्ज़ मेजर और माइनर गेमज़ में मुख्यतिथि होंगे।