चोरों ने घर पर बोला धावा, नकदी और गहने लेकर हुए फरार...

चोरों ने घर पर बोला धावा, नकदी और गहने लेकर हुए फरार...

चोरों ने घर पर बोला धावा, नकदी और गहने लेकर हुए फरार...

ऊना/सुशील पंडित। ऊना में चोर लोगों के खून पसीने की कमाई पर हाथ साफ करते जा रहे हैं। कहीं एटीएम लूटा जा रहा है तो कहीं एक साथ कई घरों को एक रात में खाली कर दिया जाता है। अब हरोली के बिदड़वाल स्थित छेत्रां गांव के एक घर में चोरी की घटना रिपोर्ट हुई है। पुलिस को दी शिकायत में विजय कुमारी पत्नी विनोद कुमार ने बताया है कि वीरवार एक दिसंबर को वह परिवार समेत रिश्तेदारों की शादी में शामिल होने के लिए बाहर गए हुए थे। दो दिन बाद शनिवार को वापस लौटे तो देखा घर का ताला टूटा था और अंदर सामान बिखरा हुआ था। घर से नकदी और गहने भी गायब हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

ऊना में चोरी अब रूटीन का अपराध बन गई है। पिछले कुछ सालों से ऊना लगातार चोरों के निशाने पर है। चोरी और लूट की घटनाएं अब रुटीन अपराध बनती जा रही हैं। 8 दिन पहले 26 नवंबर को कुटलैहड़ के चलोला गांव में एक साथ 4 घरों में चोरी हो गई थी। अज्ञात चोरों ने घरों से लाखों आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर दिया था। उस घटना में भी चारों घरों के लोग बाहर गए हुए थे। चोरों ने कहीं ताले तोड़े तो कहीं ग्रिल काटकर उसमें दाखिल हो गए। अभी तक पुलिस को चोरों का सुराग नहीं पता लग पाया है। मगर जो राज्य कभी कभार ही चोरी की घटनाओं से रूबरू होता था वहां आए दिन ऐसे अपराध कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं।