मामला मकसूदा सब्जी मंडी का...

मामला मकसूदा सब्जी मंडी का...

चेयरमैन राज कुमार अरोड़ा ने दी मान हानि का केस करने की धमकी

कहा, रिश्वत के आरोप बेबुनियाद

जालंधर (वरुण)। मकसूदा सब्जी मंडी में कल हुए विवाद में नया मोड़ आ गया है। मीडिया से बातचीत करते हुए चेयरमैन राजकुमार अरोड़ा ने बताया कि सरकार बदलने के बाद उन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि अब मंडी के सभी शेड बिना किसी मंजूरी के लगाए जा रहे है, इस विषय में जब उन्हे पता चला तो वह अपनी टीम के साथियों के साथ अवैध शैडो पर करवाई करने सब्जी मंडी पहुंचे, लेकिन वहां पर विवाद इतना बढ़ गया कि आढ़तियों ने उनसे हाथापाई करते हुए पैसे लेने के आरोप जड़ दिए। 

इन आरोपों पर स्पष्टीकरण देते हुए अरोड़ा ने कहा कि अगर किसी ने 25 लाख दिए हैं तो वह सबूतो के साथ मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज करवाए। अरोड़ा ने गुस्से में कहा कि आढ़तियों की इस गलत टिप्पणी पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे और आरोप लगाने वालों पर मानहानि का दावा करूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि वह आज तक अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से निभाते आ रहे है और जब तक यह जिम्मेदारी उन पर रहेगी वह अपना कर्तव्य पूरी ईमानदारी से निभाएंगे चाहे सरकार कोई भी हो वह अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटेंगे।